रांची : जल सहियाओं का सम्मेलन आज

रांची : राज्य स्तरीय जल सहियाओं का सम्मेलन 25 फरवरी को होटवार के हरवंश टाना भगत स्टेडियम में होगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे. वहीं, पेयजल स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम दिन के 10.30 बजे आरंभ होगा. सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को उपायुक्त राय महिमापत रे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 25, 2019 8:47 AM
रांची : राज्य स्तरीय जल सहियाओं का सम्मेलन 25 फरवरी को होटवार के हरवंश टाना भगत स्टेडियम में होगा. मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे.
वहीं, पेयजल स्वच्छता व जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि होंगे. कार्यक्रम दिन के 10.30 बजे आरंभ होगा. सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रविवार को उपायुक्त राय महिमापत रे अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्तरीय जल सहिया सम्मेलन में सात जिलों रांची, खूंटी, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग, लोहरदगा एवं गुमला से हजारों प्रतिभागी भाग लेंगे. उन्होंने विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. सम्मेलन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्धारित स्थान पर ससमय पहुंचने का निर्देश दिया गया.
बैठक में एसडीओ गरिमा सिंह, निदेशक, डीआरडीए संगीता लाल, नजारत उप समाहर्ता राजेश कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल (पूर्व) निरंजन कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के समन्वयक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version