रांची : राजनीति में युवाओं की जरूरत है वही बदल सकते हैं हालात: सुदेश महतो

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि राजनीति में युवाओं की जरूरत है. उनके आगे आने से महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना भी तेज होगी. श्री महतो रविवार को पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह में बोल रहे थे.मौके पर बरही के चिकित्सक और समाजसेवी डॉ रामानुज समर्थकों के साथ आजसू […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 21, 2019 8:19 AM
रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि राजनीति में युवाओं की जरूरत है. उनके आगे आने से महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना भी तेज होगी. श्री महतो रविवार को पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह में बोल रहे थे.मौके पर बरही के चिकित्सक और समाजसेवी डॉ रामानुज समर्थकों के साथ आजसू में शामिल हुए.
श्री महतो ने कहा कि डॉ रामानुज ने सार्वजनिक जीवन में आने के लिए आजसू पार्टी का चयन किया है. उनकी इस समझ का मैं कायल हूं. राजनीति में सोच और नीयत ज्यादा प्रभाव डालती है. इन दोनों चीजों के स्पष्ट और मजबूत होने से सकारात्मक दिशा तय की जा सकती है.
झारखंड की राजनीति में समाज के हर वर्ग के लोगों की भागीदारी जरूरी है. इस भागीदारी से ही विचार बड़े होंगे. डॉ रामानुज ने कहा कि उन्होंने आजसू अध्यक्ष के विचारों को परखने के बाद ही यह फैसला लिया है. उन्हें इसकी खुशी होगी कि अब वे स्वराज स्वाभिमान यात्रा में एक मजबूत सिपाही के तौर पर शामिल हो सकेंगे.
हजारीबाग जिलाध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि आजसू परिवार में डॉ रामानुज जैसे समाजसेवी युवा का स्वागत है़ उन्होंने कहा कि आज राज्य की परिस्थितियां बड़े परिवर्तन का वातावरण बना रही है. मिलन समारोह में डॉ देवशरण भगत, रौशनलाल चौधरी, अजय मंडल, संतोष राजवार, विजय वर्मा, विश्वनाथ महतो, महादेव महतो, धीरेंद्र सिंह, विष्णुधारी महतो, ललित ओझा, भरत काशी साहू, ज्ञान सिन्हा समेत कई नेता शामिल हुए़

Next Article

Exit mobile version