रांची : आज से आवास योजना के लिए कैंप लगायेगा नगर निगम

रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रांची नगर निगम द्वारा स्लम डेवलपमेंट व आमलोगों के लिए फ्लैट निर्माण की योजना है. पर इस योजना के प्रति शहरवासी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसलिए नगर निगम नौ जनवरी से विभिन्न वार्ड कार्यालयों में कैंप लगायेगा. इच्छुक आवेदक अपने साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 9, 2019 9:45 AM
रांची : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रांची नगर निगम द्वारा स्लम डेवलपमेंट व आमलोगों के लिए फ्लैट निर्माण की योजना है. पर इस योजना के प्रति शहरवासी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. इसलिए नगर निगम नौ जनवरी से विभिन्न वार्ड कार्यालयों में कैंप लगायेगा. इच्छुक आवेदक अपने साथ मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व बैंक पासबुक लेकर आयें.
आज से इन वार्डों में लगेगा कैंप :
09 जनवरी को वार्ड नंबर 06, 07, 10 और 15 में Â 10 जनवरी को वार्ड नंबर 03, 16, 17, 18, 20, 24 और 25 में
11 जनवरी को वार्ड नंबर 11, 12, 13 और 14 में
15 जनवरी को वार्ड नंबर 04, 09, 19, 21, 36, 43, 44, 45, 46, 47 और 48 में
16 जनवरी को वार्ड नंबर 01, 02, 52 और 53 में
17 जनवरी को वार्ड नंबर 05, 22, 23, 26, 28, 34 और 35 में Â 18 जनवरी को वार्ड नंबर 27, 29, 30, 31, 32, 33 और 49 में Â 19 जनवरी को वार्ड नंबर 08, 37, 38 और 39 में Â 21 जनवरी को वार्ड नंबर 40, 41 और 42 में.

Next Article

Exit mobile version