रांची : मनरेगाकर्मियों ने कहा तेज होगा आंदोलन

रांची : आंदोलनकारी मनरेगाकर्मी मंगलवार को रांची के मोरहाबादी स्थित अॉक्सीजन पार्क में जमा हुए. उन्होंने हड़ताल को लेकर बैठक और कार्यक्रमों की समीक्षा की. तय हुआ कि 12 जनवरी को हर जिले में सदबुद्धि यज्ञ और 13 जनवरी को लोकसभा सांसदों के आवास के समक्ष न्याय मार्च सह धरना कार्यक्रम किया जायेगा. 17 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 9, 2019 9:40 AM

रांची : आंदोलनकारी मनरेगाकर्मी मंगलवार को रांची के मोरहाबादी स्थित अॉक्सीजन पार्क में जमा हुए. उन्होंने हड़ताल को लेकर बैठक और कार्यक्रमों की समीक्षा की. तय हुआ कि 12 जनवरी को हर जिले में सदबुद्धि यज्ञ और 13 जनवरी को लोकसभा सांसदों के आवास के समक्ष न्याय मार्च सह धरना कार्यक्रम किया जायेगा. 17 जनवरी से ग्रामीण विकास मंत्री के आवास के समक्ष घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम किया जायेगा.

यह अनिश्चितकाल के लिए होगा. आज की बैठक में मनरेगाकर्मियों ने कहा कि वे लोग 16 नवंबर से हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी मांगें नहीं सुनी जा रही हैं. न ही उनसे वार्ता की जा रही है. यहां तक कि उन पर कार्रवाई की जा रही है. कर्मियों ने कहा कि अगर सरकार को कार्रवाई करनी है, तो एक साथ सारे कर्मियों को बर्खास्त कर दें

Next Article

Exit mobile version