रांची : कचरा प्रबंधन की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

एमओइएफसीसी व सीआइआइ की कार्यशाला में बोले आरके सिंह रांची : मिनिस्ट्री ऑफ इनवॉयरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लामेट चेंज (एमओइएफसीसी) व कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के तत्वावधान में दो दिवसीय इस्टर्न रीजन वर्कशॉप बुधवार से शुरू हुआ. होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित वर्कशॉप का विषय ‘वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016’ है.एमओइएफसीसी के ज्वाइंट सेक्रेटरी रितेश कुमार सिंह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2018 9:38 AM
एमओइएफसीसी व सीआइआइ की कार्यशाला में बोले आरके सिंह
रांची : मिनिस्ट्री ऑफ इनवॉयरमेंट, फॉरेस्ट एंड क्लामेट चेंज (एमओइएफसीसी) व कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के तत्वावधान में दो दिवसीय इस्टर्न रीजन वर्कशॉप बुधवार से शुरू हुआ. होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित वर्कशॉप का विषय ‘वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स-2016’ है.एमओइएफसीसी के ज्वाइंट सेक्रेटरी रितेश कुमार सिंह ने कहा कि कचरा प्रबंधन को सामूहिक प्रयास से ही सफल बनाया जा सकता है. बेंगलुरु में नवंबर, 2018 में रीजनल वर्कशॉप का आयोजन किया गया था. इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों से सुझाव भी मांगे.
ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है : झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन एके रस्तोगी ने कहा कि छह तरह के अपशिष्ठ प्रबंधन कानून का पालन किया जा रहा है. कचरों के तीन कैटेगरी के प्रबंधन के लिए झारखंड पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है. इसमें सोलिड वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट एवं हैजारड्स वेस्ट शामिल है.
शहरी क्षेत्रों में निकल रहा है 2100 टीडीपी कचरा
शहरी विकास और आवास विभाग के निदेशक डाॅ अनिल कुमार ने कहा कि झारखंड के शहरी क्षेत्रों में 2100 टीपीडी कचरा निकल रहा है. 41 अरबन लोकल बॉडीज द्वारा इसे मैनेज किया जा रहा है. स्वच्छता को लेकर झारखंड सरकार ने सितंबर, 2018 में नयी पॉलिसी लांच की. यहां पर प्लास्टिक बैग को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version