इटकी में बारिश से मॉडल घर ध्वस्त

इटकी : क्षेत्र में लगातार रिमझिम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बारिश से प्रखंड में मिट्टी का बन रहा एकमात्र मॉडल घर ध्वस्त हो गया. उक्त घर 90 हजार की लागत से बांस, काठ व मिट्टी के सहारे बनाया जा रहा था. इधर, बेमौसम बारिश से धान की फसल खेतों व खलिहानों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2018 9:07 AM
इटकी : क्षेत्र में लगातार रिमझिम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बारिश से प्रखंड में मिट्टी का बन रहा एकमात्र मॉडल घर ध्वस्त हो गया. उक्त घर 90 हजार की लागत से बांस, काठ व मिट्टी के सहारे बनाया जा रहा था. इधर, बेमौसम बारिश से धान की फसल खेतों व खलिहानों में ही बर्बाद होने की स्थिति में आ गयी है.
मंगलवार को इटकी का अधिकतम तापमान 15 व न्यूनतम तापमान छह डिग्री के आसपास रहा. बारिश व ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना बंद सा हो गया है, जिसका सीधा असर बाजार पर पड़ा है. अधिकतर दुकानें मंगलवार को बंद की स्थिति में रही. स्कूल व सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति नगण्य रही.

Next Article

Exit mobile version