रांची : लालू प्रसाद के दायें पैर में हुआ फोड़ा, संक्रमण बढ़ा

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिर से संक्रमण की चपेट में आ गये हैं. उनके शरीर में संक्रमण का स्तर 12,000 से ज्यादा हो गया है. शरीर में संक्रमण बढ़ने की वजह दायें पैर में फोड़ा होना बताया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2018 1:20 AM

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिर से संक्रमण की चपेट में आ गये हैं. उनके शरीर में संक्रमण का स्तर 12,000 से ज्यादा हो गया है. शरीर में संक्रमण बढ़ने की वजह दायें पैर में फोड़ा होना बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद के दायें पैर के घुटने के पिछले हिस्से में बाल टूटने के कारण घाव हो गया है. इसकी वजह से उनके शरीर में संक्रमण का स्तर भी बढ़ गया है. सिरम क्रिएटनीन भी सामान्य से बढ़कर 1.8 पहुंच गया है.

इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ डीके झा ने बताया कि पैर में घाव होने से संक्रमण बढ़ा है, लेकिन इसको नियंत्रित करने के लिए एंटीबायोटिक दी जा रही है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आनेवाले 10 दिनों के अंदर उनके शरीर का संक्रमण नियंत्रित हो जायेगा.

सिरम क्रिएटनीन भी घाव की वजह से ही बढ़ा है, जिसे भी नियंत्रित कर लिया जायेगा. लालू प्रसाद की सभी आवश्यक जांच करायी गयी है, जिसमें कई जांच का रिजल्ट सामान्य से बढ़ा पाया गया है.