रांची : 1948 में पहली बार हुआ था रावण दहन, हुंडरू में जलेगा 55 फीट का रावण

रांची : रावण दहन समिति हुंडरू (एयरपोर्ट के समीप) द्वारा शुक्रवार को विजयादशमी पर रावण दहन किया जायेगा. यहां 55 फीट के रावण और 50 फीट के कुंभकर्ण का पुतला जलेगा. साथ ही आतिशबाजी भी होगी. वहीं, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी होगी. पुतलों का निर्माण टाटीसिलवे निवासी मुर्तिकार कमल मंडल कर रहे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2018 9:20 AM
रांची : रावण दहन समिति हुंडरू (एयरपोर्ट के समीप) द्वारा शुक्रवार को विजयादशमी पर रावण दहन किया जायेगा. यहां 55 फीट के रावण और 50 फीट के कुंभकर्ण का पुतला जलेगा. साथ ही आतिशबाजी भी होगी. वहीं, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी होगी. पुतलों का निर्माण टाटीसिलवे निवासी मुर्तिकार कमल मंडल कर रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस नेता विनय सिंहा दीपू, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव पुतला दहन करेंगे. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, संरक्षक लक्ष्मण साहू, लखन गोप, महावीर साहू, धर्मदेव साहू, मदन गोप, सुरेश साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version