रांची : स्वस्थ भारत यात्रा के तहत 25 साइकलिस्ट खूंटी पहुंचे

रांची : स्वस्थ भारत यात्रा कार्यक्रम (ईट राइट इंडिया) के तहत बुधवार को 25 साइकलिस्ट का दल खूंटी पहुंचा. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. साइकलिस्ट पटेल नगर, हरमू चाैक, बिरसा चाैक, तुपुदाना चाैक होते हुए खूंटी पहुंचे. खूंटी में डीसी ने स्वागत किया. इससे पूर्व श्री त्रिपाठी ने साइकलिस्टों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 18, 2018 6:54 AM

रांची : स्वस्थ भारत यात्रा कार्यक्रम (ईट राइट इंडिया) के तहत बुधवार को 25 साइकलिस्ट का दल खूंटी पहुंचा. मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया. साइकलिस्ट पटेल नगर, हरमू चाैक, बिरसा चाैक, तुपुदाना चाैक होते हुए खूंटी पहुंचे. खूंटी में डीसी ने स्वागत किया.

इससे पूर्व श्री त्रिपाठी ने साइकलिस्टों का हाैसला बढ़ाते हुए कहा कि आप महत्वपूर्ण कार्य पर जा रहे हैं. लोगों को सही खान-पान की जानकारी देने के अभियान में शामिल हैं. स्वच्छ भोजन स्वस्थ रहने की आवश्यकता है. लोगों को बताया जाना चाहिए कि भोजन में नमक, चीनी व तेल का उपयोग कम कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है. लोगों को जागरूक करने में वोलेंटियर सहायक होंगे.

कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के भारतीय खाद्य संरक्षण एवं मानक प्रमाणीकरण (एफएसएसएआइ) की अोर से किया गया. इस अवसर पर सांसद रामटहल चौधरी, उपायुक्त राय महिमापत रे, मजिस्ट्रेट रविशंकर, एफएसएसएआइ के संयुक्त निदेशक डॉ दिनेश शर्मा, सह निदेशक रविशंकर, प्रतुल दुबे सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version