रांची : ….जब सीनियर डॉक्टर के ड्राइवरों ने जूनियर डॉक्टर से की हाथापाई

रांची : रिम्स परिसर में गाड़ी लगाने को लेकर सीनियर डॉक्टर के ड्राइवरों ने इंटर्नशिप कर रहे एक जूनियर डॉक्टर को पीट दिया. घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे प्रशासनिक भवन के पास हुई है. इसके बाद जम कर हंगामा हुआ, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हंगामा होता देख उपनिदेशक प्रशासन गिरिजा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 7, 2018 7:20 AM
रांची : रिम्स परिसर में गाड़ी लगाने को लेकर सीनियर डॉक्टर के ड्राइवरों ने इंटर्नशिप कर रहे एक जूनियर डॉक्टर को पीट दिया. घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे प्रशासनिक भवन के पास हुई है. इसके बाद जम कर हंगामा हुआ, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हंगामा होता देख उपनिदेशक प्रशासन गिरिजा शंकर प्रसाद बाहर की ओर दौड़े. उन्होंने देखा कि चालक एक जूनियर डॉक्टर से हाथापाई कर रहे हैं.
दोनों ओर से धक्का-मुक्की हो रही थी. श्री प्रसाद ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया. इसके बाद उन्होंने चालकों और छात्र को भी अपने कार्यालय में बुलाया. धीरे-धीरे रिम्स के कई छात्र उनके कार्यालय में प्रवेश कर गये. मौके पर बरियातू थानेदार भी पहुंचे. काफी देर तक बहस होने के बाद तीनों चालकों ने इंटर्न डॉक्टर से माफी मांग ली, जिसके बाद मामला शांत हो गया. चालकों में राधेश्याम डॉ शशिबाला सिंह, जतिन महतो डॉ अनिल कुमार और विशाल डॉ किरण त्रिवेदी की गाड़ी चलाता हैं.

Next Article

Exit mobile version