रांची : किसी एक की गलती के कारण पूरी संस्था को गलत कहना सही नहीं: बिशप मास्करेन्हास

निर्मल हृदय मामला, सीबीसीआइ के महासचिव ने रखी अपनी बात, एक की गलती के कारण पूरी संस्था को गलत कहना सही नहीं: रांची : सीबीसीआई के महासचिव बिशप थियोडाेर मास्करेन्हास ने कहा है कि यदि किसी एक व्यक्ति ने कुछ किया है, तो इसके बदले पूरी संस्था को बुरा कहना गलत है़ उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2018 7:50 AM
निर्मल हृदय मामला, सीबीसीआइ के महासचिव ने रखी अपनी बात, एक की गलती के कारण पूरी संस्था को गलत कहना सही नहीं:
रांची : सीबीसीआई के महासचिव बिशप थियोडाेर मास्करेन्हास ने कहा है कि यदि किसी एक व्यक्ति ने कुछ किया है, तो इसके बदले पूरी संस्था को बुरा कहना गलत है़
उन्होंने कहा कि महिला आयोग ने निर्मल हृदय की निरीक्षण पंजिका में इसके कार्यों की प्रशंसा की है़ पुलिस और राज्य महिला आयोग अलग-अलग बातें कर रहे है़ं मंगलवार को हुई एनजीओ की बैठक में भी मिशनरीज ऑफ चैरिटी के कार्यों की सराहना हुई़ पुलिस ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी पर बच्चा बेचने का अारोप लगाया है़
यदि मानव तस्करी हुई, तो पैसे देकर गोद लेने वाला भी अपराधी हुआ़ पर बच्चे उन्हेें ही दिये जा रहे हैं, जिन्होंने गोद लिया़ पुलिस व सीडब्ल्यूसी इसकी व्याख्या किस तरह कर रही है? वे बुधवार को आर्चबिशप हाऊस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे़

Next Article

Exit mobile version