झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने राज्य की रघुवर सरकार के समर्थन में लगाये नारे

फिर चर्चा में आये डीके पांडेय, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल रांची : बुधवार को रांची स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में झारखंड बंद के पूर्व प्रशासनिक तैयारियों को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में डीजीपी डीके पांडेय ने भाजपा के नेताओं की तरह नारा लगाया. ... उन्होंने कहा – सबका साथ, सबकी सुरक्षा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 7:15 AM
फिर चर्चा में आये डीके पांडेय, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल

रांची : बुधवार को रांची स्थित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में झारखंड बंद के पूर्व प्रशासनिक तैयारियों को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में डीजीपी डीके पांडेय ने भाजपा के नेताओं की तरह नारा लगाया.

उन्होंने कहा – सबका साथ, सबकी सुरक्षा, सबका विकास, यही है रघुवर सरकार. जिस वक्त वह अपना वक्तव्य दे रहे थे उनके बगल में प्रदेश के गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, एडीजीपी अभियान आरके मल्लिक, आइजी अभियान आशीष बत्रा व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक रामलखन प्रसाद गुप्ता मौजूद थे. इसके बाद डीजीपी सोशल मीडिया पर छा गये. एक से एक कमेंट आने लगे. कई लोगों ने तो उनको ट्रोल करते हुए उन्हें सीएम रघुवर दास का प्रवक्ता तक करार दे दिया.

डीजीपी ने बताया कि बंद से निबटने के लिए प्रशासन की तैयारियां मुकम्मल है, लेकिन बाद में डीजीपी साहब ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य शांति के साथ प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है.

पूर्व में भी आये थे चर्चा में : पिछले दिनों डीजीपी डीके पांडेय चतरा जिले के इटखोरी में मां भद्रकाली की पूजा-अर्चना करने गये थे. वहां पर उनका गले में सांप लटकाये हुए तसवीर वायरल हुई थी. उनकी राह पर चलते हुए रांची पुलिस के एक जवान ने भी पहाड़ी मंदिर में ड्यूटी के दौरान गले में सांप लटका लिया था़

खूंटी में पांच महिलाओं के गैंग रेप मामले में बाद डीजीपी डीके पांडेय खूंटी दौरे पर गये थे. वहां पर सर्किट हाउस में पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद जब पत्रकारों का समूह उनसे सवाल कर रहा था, तो उन्होंने उन सवालों का जवाब देने की जगह मीडिया से कहा था कि चाय पीयो, बिस्कुट खाओ, ज्यादा चिंतित होने की बात नहीं.

भाजपा कार्यकर्ता की तरह है बयान दे रहे हैं अधिकारी : कांग्रेस

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने भू-अधिग्रहण संशोधन बिल के विरोध में किये जा रहे बंद पर अधिकारियों द्वारा दिये जा रहे बयान कि निंदा की है. कहा है कि अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह बयान दे रहे हैं. अधिकारियों के बयान से ऐसा लगता है मानो पहली बार इस तरह के बंद का आह्वान किया गया है.

सरकारी अधिकारियों की बयानबाजी से यह स्पष्ट हो गया है कि बंद को आमलोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. इससे सरकार घबराहट में आकर अधिकारियों से आंदोलनकारियों को धमकी दिलाने का काम कर रही है.

जबरदस्ती वारंट निकाल कर कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है. श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस धमकी से डरने वाली नहीं है. प्रभारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने चेंबर ऑफ कॉमर्स, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, स्कूल प्रबंधन एवं आमजनों से बंद में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने सभी जिला अध्यक्षों को बंद को सफल बनाने का निर्देश दिया है.