पीजी में ऑनलाइन एडमिशन के लिए 18 से मिलेगा फॉर्म

रांची़ रांची विवि में इस सेशन से पीजी में ऑनलाइन एडमिशन लिया जायेगा. इसके लिए फॉर्म 18 जून से मिलेगा और दो अगस्त से क्लास शुरू हो जायेगी. बुधवार को पीजी हेड और डीन के साथ वीसी डॉ रमेश पांडेय की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. एडमिशन प्रक्रिया लगभग डेढ़ महीने तक चलेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2018 8:45 AM
रांची़ रांची विवि में इस सेशन से पीजी में ऑनलाइन एडमिशन लिया जायेगा. इसके लिए फॉर्म 18 जून से मिलेगा और दो अगस्त से क्लास शुरू हो जायेगी. बुधवार को पीजी हेड और डीन के साथ वीसी डॉ रमेश पांडेय की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. एडमिशन प्रक्रिया लगभग डेढ़ महीने तक चलेगी.
एडमिशन का पहला लिस्ट सात जुलाई और दूसरा लिस्ट 18 जुलाई को जारी होगा. अगर इस दौरान कोई एडमिशन नहीं लेता है, तो 30 जुलाई को रिक्त सीटों पर फिर से संबंधित पीजी विभाग एडमिशन लेगा. ऑनलाइन आवेदन के साथ फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी. इस साल जनरल और ओबीसी को 200 रुपये देने होंगे और एसटी और एससी विद्यार्थियों को 100 रुपये जमा करने होंगे.
ऑफलाइन एडमिशन का भी मिलेगा मौका : अगर कोई विद्यार्थी चांसलर पोर्टल के माध्यम से एडमिशन फाॅर्म नहीं भर पाता है, तो उसके लिए ऑफलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी है. 18 जून के बाद चांसलर पोर्टल से फाॅर्म डाउनलोड कर उसे भर कर 24 जून तक संबंधित पीजी विभाग में जमा करना होगा.
एडमिशन प्रक्रिया की तिथि
18 जून- चांसलर पोर्टल के माध्यम से मिलेगा फॉर्म
18 से 30 जून- ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं
सात जुलाई- फर्स्ट एडमिशन लिस्ट जारी
13 जुलाई- फर्स्ट लिस्ट के एडमिशन लेने की अंतिम तिथि
18 जुलाई-एडमिशन का दूसरा लिस्ट जारी
25 जुलाई- दूसरे लिस्ट के एडमिशन की अंतिम तारीख
30 जुलाई- शेष बची हुई सीटों पर एडमिशन
दो अगस्त- क्लास शुरू