रांची : एयर एशिया करायेगी 999 रुपये में देश-विदेश की यात्रा

रांची : एयर एशिया ने विमान यात्रियों के लिए डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल ऑल इनक्लूसिव वन वे फेयर 999 रुपये शुरू किया है. इसके लिए यात्री एक नवंबर 2018 से 13 अगस्त 2019 के बीच की यात्रा के लिए 21 मई से 27 मई 2018 के बीच टिकट बुक कर सकते हैं.... यह ऑफर एयर एशिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2018 3:53 AM

रांची : एयर एशिया ने विमान यात्रियों के लिए डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल ऑल इनक्लूसिव वन वे फेयर 999 रुपये शुरू किया है. इसके लिए यात्री एक नवंबर 2018 से 13 अगस्त 2019 के बीच की यात्रा के लिए 21 मई से 27 मई 2018 के बीच टिकट बुक कर सकते हैं.

यह ऑफर एयर एशिया के ग्रुप नेटवर्क यानी एयर एशिया इंडिया (उड़ान कोड आई5), एयर एशिया बरहाद (उड़ान कोड एके), थाई एयर एशिया (उड़ान कोड एफडी) और एयर एशिया एक्स (उड़ान कोड डी7) द्वारा संचालित सभी उड़ानों पर उपलब्ध है. यह छूट एयर एशिया डॉट कॉम एवं एयर एशिया के मोबाइल एप द्वारा की गयी सभी बुकिंग पर लागू होगी.
वहीं एयर एशिया की घरेलू उड़ानों में रांची, कोलकाता, बेंगलुरु, कोच्चि, गोवा, जयपुर, चंडीगढ़, पुणे, नयी दिल्ली, गुवाहाटी, इंफाल, विशाखापतनम, हैदराबाद, श्रीनगर, बागडोगरा, नागपुर, इंदौर, चेन्नई, सूरत एवं भुवनेश्वर शामिल हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए यात्री कुआलालंपुर, बैंकॉक, क्राबी, सिडनी, ऑकलैंड, मेलबोर्न, सिंगापुर, बाली एवं कई अन्य स्थान चुन सकते हैं. जिनके लिए ऑल इन वन वे फेयर 999 रुपये से शुरू होगा.
एक नवंबर 2018 से 13 अगस्त 2019 के बीच की यात्रा के लिए 21 मई से 27 मई 2018 के बीच टिकट बुक कर सकते हैं