इज ऑफ डूइंग बिजनेस में शत प्रतिशत अंक के साथ झारखंड छठे पायदान पर

रांची : इज अॉफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग को लेकर राज्यों में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा हो रही है. अभी डायनामिक रैंकिंग ही दी जा रही है. इसमें राज्यों की रैकिंग तेजी से ऊपर नीचे हो रही है. हालांकि, अंक की गणना पूरी हो चुकी है. पर फाइनल रैकिंग अभी जारी नहीं हो सकी है. शत प्रतिशत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2018 6:32 AM
रांची : इज अॉफ डूइंग बिजनेस की रैकिंग को लेकर राज्यों में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा हो रही है. अभी डायनामिक रैंकिंग ही दी जा रही है. इसमें राज्यों की रैकिंग तेजी से ऊपर नीचे हो रही है. हालांकि, अंक की गणना पूरी हो चुकी है. पर फाइनल रैकिंग अभी जारी नहीं हो सकी है.
शत प्रतिशत अंक अभी तक सात राज्यों को मिल चुका है.इसमें शत प्रतिशत अंक लाकर झारखंड छठे स्थान पर है, जबकि तेलंगाना भी शत प्रतिशत अंक लाकर सातवें स्थान पर है. पहले स्थान पर हरियाणा है. हालांकि यह रैकिंग फाइनल नहीं है. बताया गया कि इसी माह के अंत तक कभी भी फाइनल रैकिंग जारी कर दी जायेगी.
इज अॉफ डूइंग बिजनेसके टॉप 10 राज्य
क्रम संख्या राज्य अंक (%)
1 हरियाणा 100
2 छत्तीसगढ़ 100
3 मध्य प्रदेश 100
4 आंध्र प्रदेश 100
5 प.बंगाल 100
6 झारखंड 100
7 तेलंगाना 100
8 राजस्थान 99.73
9 गुजरात 99.46

Next Article

Exit mobile version