कंबल घोटाला : 18.81 लाख किलो ऊनी धागा नहीं आया झारखंड, जानें पूरा मामला

II शकील अख्तर II रांची : गरीबों के लिए कंबल बनाने के उद्देश्य से 18.81 लाख किलो ऊनी धागा पानीपत से मंगाने का दावा फर्जी पाया गया है. इसकी कीमत 13.63 करोड़ रुपये है. महालेखाकार (एजी) ने धागा ढुलाई के लिए प्रस्तुत किये गये 144 ट्रक से 320 ट्रिप (फेरा) का ब्योरा और तिथि का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 14, 2018 7:27 AM
II शकील अख्तर II
रांची : गरीबों के लिए कंबल बनाने के उद्देश्य से 18.81 लाख किलो ऊनी धागा पानीपत से मंगाने का दावा फर्जी पाया गया है. इसकी कीमत 13.63 करोड़ रुपये है.
महालेखाकार (एजी) ने धागा ढुलाई के लिए प्रस्तुत किये गये 144 ट्रक से 320 ट्रिप (फेरा) का ब्योरा और तिथि का मिलान नेशनल हाइवे अथॉरिटी आॅफ इंडिया (एनएचएआइ) के आंकड़ों से करने के बाद यह नतीजा निकाला है. जांच के दौरान इन ट्रकों की ओर से किये गये 318 ट्रिप गलत पाये गये.
टोल प्लाजा से गुजरनेवाली गाड़ियों के ब्योरे से किया मिलान : एजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑडिट के दौरान झारक्राफ्ट ने पानीपत से 19.93 लाख किलो ऊनी धागा ट्रकों के सहारे अपने कलस्टरों तक पहुंचाने का दावा किया. इसके लिए सिर्फ ट्रांसपोर्ट के चालान का सहारा लिया.
कलस्टरों की ओर से जारी किये जानेवाले प्राप्ति रसीद, स्टॉक आदि का ब्योरा उपलब्ध नहीं होने की वजह से ऑडिट टीम ने झारक्राफ्ट के दावे की जांच के लिए परिवहन चालान को आधार माना. एनएचएआइ से एनएच-टू के टोल प्लाजा से गुजरनेवाली गाड़ियों का ब्योरा मांगा. बाद में ब्योरे का मिलान झारक्राफ्ट की ओर से पेश किये गये ट्रांसपोर्टेशन के ब्योरे से किया गया.पाया गया कि 18.81 लाख किलो ऊनी धागे की ढुलाई का ब्योरा फर्जी है.
318 ट्रिप का ब्योरा टोल प्लाजा के आंकड़ों से नहीं मिला : आंकड़ों से मिलान करने के दौरान पाया गया कि 318 ट्रिप का ब्योरा टोल प्लाजा के आंकड़ों से नहीं मिलता है.
पानीपत से धागा लेकर चलने के बाद अधिकतम तीन दिनों में ट्रकों को एनएच-टू के टोल प्लाजा से गुजर जाना चाहिए. पर इस अवधि में 318 ट्रिप से जुड़े ट्रकों ने टोल प्लाजा क्राॅस ही नहीं किया. सिर्फ दो ट्रिप से जुड़े ट्रक ही टोल प्लाजा से गुजरे. जिन दो ट्रिप से जुड़े ट्रकों ने टोल प्लाजा क्राॅस किया, उससे मात्र 12000 किलो ऊनी धागा झारखंड लाया गया.
कीमत करीब 13.63 करोड़
एजी की रिपोर्ट में हुअा खुलासा
झारक्राफ्ट ने पानीपत से
मंगाने का किया है दावा
मिला सिर्फ 12000 किलो ऊनी धागा मंगाने का प्रमाण
पानीपत से धागा ढुलाई का उदाहरण
ट्रक नंबर चलने की तिथि स्थिति
एचआर 45ए-2677 29-7-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 45ए-6850 31-7-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 45ए-7107 30-7-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 45ए-7923 30-7-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 45ए-8053 13-10-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 45बी-1809 5-9-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 45बी-1908 31-8-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 45बी-2079 1-9-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 55 इ-4548 7-1-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 55 इ-4568 27-6-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 56 -6258 16-6-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया
एचआर 61ए -2478 14-10-2017 टोल प्लाजा क्राॅस नहीं किया

Next Article

Exit mobile version