राष्ट्रीय उपलब्धि की फाइनल सर्वे रिपोर्ट, पढ़ाई में राष्ट्रीय औसत से बेहतर हैं झारखंड के बच्चे

रांची : केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग ने राष्ट्रीय उपलब्धि की फाइनल सर्वे रिपाेर्ट जारी कर दी है. भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चों की उपलब्धि का स्तर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. कक्षा तीन, पांच और आठ के विद्यार्थियों की ली गयी परीक्षा के आधार पर सर्वे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 12, 2018 7:17 AM
रांची : केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग ने राष्ट्रीय उपलब्धि की फाइनल सर्वे रिपाेर्ट जारी कर दी है. भारत सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड के सरकारी स्कूल के बच्चों की उपलब्धि का स्तर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है. कक्षा तीन, पांच और आठ के विद्यार्थियों की ली गयी परीक्षा के आधार पर सर्वे रिपोर्ट जारी की गयी है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, कक्षा तीन में सरायकेला खरसावां, कक्षा पांच में गोड्डा व आठ में धनबाद के बच्चों को सबसे अधिक अंक मिले हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, क्लास तीन के 84%, क्लास पांच के 86% व क्लास आठ के 88% बच्चों ने क्लास रूम की बातों को समझने की बात कही. इसके अलावा कक्षा तीन में विज्ञान में बच्चों की औसत उपलब्धि 66%, भाषा में 70% व गणित में 66% बताया गया. यह आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से दो फीसदी अधिक है. वहीं कक्षा पांच में विज्ञान में 64%, भाषा में 61% व गणित में 56% उपलब्धि रही है. यह राष्ट्रीय औसत से करीब 3% अधिक है. कक्षा आठ में गणित में 51%, विज्ञान में 53%, सामाजिक विज्ञान में 54% व भाषा में 61% उपलब्धि रही है. यह राष्ट्रीय औसत से लगभग छह से 10% से अधिक है.
13 फीसदी शिक्षकों ने कहा, स्कूल में शौचालय की कमी हैै : सर्वे के अनुसार, झारखंड के 27 फीसदी शिक्षकों ने कहा कि काम का अतिरिक्त बोझ है. 15 फीसदी शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था नहीं है. 25 फीसदी शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में बिजली की उपलब्धता नहीं है. 21 फीसदी शिक्षकों ने कहा कि स्कूल भवनों के मरम्मत की जरूरत है. 13 फीसदी शिक्षकों ने कहा कि स्कूलों में शौचालय की कमी है. 44 फीसदी शिक्षक अपने काम से संतुष्ट दिखे. 90 फीसदी शिक्षकों ने विद्यालय की जगह को पर्याप्त बताया.
सर्वाधिक अंक : टॉप िजले
कक्षा 03 सरायकेला
कक्षा 05 गोड्डा
कक्षा 08 धनबाद

Next Article

Exit mobile version