रांची : सीएम रेवड़ी की तरह बांट रहे हैं एसटी का दर्जा : डॉ उरांव
रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोर्चा के मुख्य संयोजक डॉ करमा उरांव ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास जहां भी जातीय कार्यक्रमों में जा रहे हैं, वहां विकास की बातें कम कर रहे हैं और रेवड़ी की तरह एसटी का दर्जा बांट रहे हैं. इससे झारखंड के सभी जातीय समूहों में अनुसूचित जनजाति दर्जा […]
रांची : झारखंड आदिवासी संघर्ष मोर्चा के मुख्य संयोजक डॉ करमा उरांव ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास जहां भी जातीय कार्यक्रमों में जा रहे हैं, वहां विकास की बातें कम कर रहे हैं और रेवड़ी की तरह एसटी का दर्जा बांट रहे हैं.
इससे झारखंड के सभी जातीय समूहों में अनुसूचित जनजाति दर्जा पाने की होड़ लग गयी है. पिछले दिनों सीएम ने घटवार व रौतिया को अजजा सूची में डालने की घोषणा की है.
इसके अतिरिक्त तेली व कुर्मी जातियों को भी एसटी में शामिल करने की बात कर उनकी पीठ थपथपायी है़ डॉ उरांव ने कहा कि किसी भी जाति को एसटी सूची में शामिल करना एक संवैधानिक व जटिल प्रक्रिया है.
सीएम भी जानते हैं कि उक्त जातियों को एसटी सूची में शामिल करना लंबी प्रक्रिया है और संभव भी नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की सरकार ने 2004 में इन जातियों सहित कई अन्य जातियों को बिना राज्य जनजाति शोध संस्थान की सहमति के केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजी थी, जो नहीं मानी गयी़
