मंडल के लिए उपलब्धि भरा रहा वर्ष 2017-18 : डीआरएम

रांची : रांची रेल मंडल के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 उपलब्धि भरा वर्ष रहा. इसमें मंडल ने ढुलाई और समयबद्धता से लेकर यात्रियों सुविधाअों तक में बेहतर प्रदर्शन किया है. यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. श्री गुप्ता ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 3, 2018 9:00 AM
रांची : रांची रेल मंडल के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 उपलब्धि भरा वर्ष रहा. इसमें मंडल ने ढुलाई और समयबद्धता से लेकर यात्रियों सुविधाअों तक में बेहतर प्रदर्शन किया है. यह जानकारी मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने सोमवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
श्री गुप्ता ने कहा कि 10 अप्रैल से रांची-लोहरदगा लाइन में इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन चलने लगेगी. वहीं, टोरी तक विद्युतीकरण का काम दिसंबर में पूरा हो जायेगा. प्रेस वार्ता में एडीआरएम अजीत सिंह यादव, सीनियर डीअोएम नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम मानस कुमार आचार्या सहित अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.
रांची स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 15 से 20 करोड़ : डीआरएम ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये दिये गये हैं. जल्द ही रांची रेलवे स्टेशन पर ई-टायलेट की सुविधा होगी.
यहां दूसरे प्रवेश द्वार की सुविधा भी जल्द ही उपलब्ध होगी. दिसंबर तक हटिया सहित अन्य जगहों का फुटअोवर ब्रिज भी बन जायेगा. इसके अलावा हटिया में वाई-फाई सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, स्पोर्ट्स हॉस्टल और एसी डोरमेट्री की सुविधा भी मिलेगी. वहीं, दोनों स्टेशनों पर जल्द ही स्वचालित सीढ़ी की सुविधा उपलब्ध यात्रियों को होगी.
डीआरएम ने बताया
देश स्तर पर मंडल का प्रदर्शन सुधरा है, हम आमदनी व खर्च के मामले में आत्मनिर्भर हुए हैं, सातवें पे कमीशन के सभी बकाये का भुगतान कर दिया गया है
यात्री सुविधा के क्षेत्र में कई काम किये गये हैं, अतिरिक्त कोच लगाने से लेकर स्टेशन परिसर तक में कई सुविधाएं बढ़ायी गयी हैं
रांची-हावड़ा-रांची (22891- 92) और हटिया-पटना एक्सप्रेस
(18623-24) को शाने भोपाल की तर्ज पर विकसित किया जायेगा
रांची-नयी राजधानी वाया बोकारो को स्वर्ण जयंती परियोजना के तहत विकसित किया जायेगा
हटिया-हावड़ा क्रियायोगा एक्सप्रेस को एलएचबी कोच में बदला जायेगा
इस साल टाटीसिलवे, आरा गेट सहित अन्य जगहों पर बन रहे आरओबी चालू कर दिये जायेंगे
मुरी-कोटशिला, मुरी-चक्रधरपुर, मुरी-बारकाकाना लाइन में ट्रेनों की स्पीड बढ़ायी है, हटिया-मुरी व हटिया अोरगा सेक्शन में स्पीड बढ़ाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा

Next Article

Exit mobile version