झारखंड : दुमका कोषागार मामले में बचाव पक्ष की बहस समाप्त…जानें क्‍या-क्‍या हुआ

रांची : चारा घोटाला में दुमका कोषागार से अवैध निकासी (आरसी 38ए/96) मामले में सोमवार को बचाव पक्ष की बहस समाप्त हो गयी. अब इस मामले में अभियोजन पक्ष (सीबीआइ) की अोर से बहस होगी. इसके बाद जल्द ही मामले में फैसले के लिए तिथि निर्धारित की जा सकती है. इससे पूर्व आज आरसी 47ए/96 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2018 8:53 AM

रांची : चारा घोटाला में दुमका कोषागार से अवैध निकासी (आरसी 38ए/96) मामले में सोमवार को बचाव पक्ष की बहस समाप्त हो गयी. अब इस मामले में अभियोजन पक्ष (सीबीआइ) की अोर से बहस होगी. इसके बाद जल्द ही मामले में फैसले के लिए तिथि निर्धारित की जा सकती है.

इससे पूर्व आज आरसी 47ए/96 मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए. मामले में सीबीआइ की अोर से गवाही चल रही है. आज नागालैंड के कोहिमा के आरटीअो अौर जुन्हेबातों (नागालैंड) के डीटीअो को गवाही के लिए समन किया गया था. दोनों उपस्थित नहीं हो सके. बताया कि चुनाव कार्यों में व्यस्त होने की वजह से वे नहीं आ सकते हैं. गवाहों ने 27 फरवरी के बाद आने की बात कही है.

पैसा बकाया है, तो दे देना चाहिए : लालू प्रसाद ने कोर्ट से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये. पत्रकारों ने पूछा कि मोदी कुछ साल पहले नवाज शरीफ को जन्मदिन की बधाई देने पाकिस्तान गये थे. पाकिस्तान ने उसका बिल भेजा है? इस पर लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रोग्राम बनाकर पाकिस्तान नहीं गये थे. अचानक गये थे, अगर पाकिस्तान का कोई बकाया है, तो दे देना चाहिए.

सीतामढ़ी की विधायक भी मिलने पहुंची : आज कोर्ट परिसर में लालू प्रसाद से मिलने रूनीसैदपुर सीतामढ़ी की विधायक मंगीता देवी पहुंची. वे अपने पति भारत भूषण के साथ पहुंची थी. वे लालू प्रसाद को साठी चावल, अरहर की दाल, अमरूद, संतरा, सेब आदि देने आयी थी. इसके अलावा शिवकुमार यादव अौर जितेंद्र यादव भी उनसे मिलने कोर्ट परिसर पहुंचे.

जेल में जगदीश शर्मा से मिले संतोष मांझी : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के पुत्र संतोष मांझी चारा घोटाला में होटवार जेल में बंद हम नेता और पूर्व सांसद जगदीश शर्मा से मिले़ उन्होंने कहा कि जगदीश शर्मा उनके पार्टी के महत्वपूर्ण नेता हैं, इसलिए उनसे कुछ राय लेने आये थे़ उन्होंने लालू प्रसाद से मिलने की बात से इनकार किया़

Next Article

Exit mobile version