झारखंड : दिवाली तक हर घर में पहुंचानी है बिजली, युद्ध स्तर पर करें काम : रघुवर दास

संवेदकों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक, कहा दीपावली तक झारखंड के हर घर तक बिजली पहुंचानी है. इसके लिए संवेदकों को युद्ध स्तर पर काम करना होगा. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में कही. वे यहां ऊर्जा विभाग के तहत काम करने वाले संवेदकों को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 6:30 AM
संवेदकों के साथ मुख्यमंत्री ने की बैठक, कहा
दीपावली तक झारखंड के हर घर तक बिजली पहुंचानी है. इसके लिए संवेदकों को युद्ध स्तर पर काम करना होगा. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित बैठक में कही. वे यहां ऊर्जा विभाग के तहत काम करने वाले संवेदकों को संबोधित कर रहे थे.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संवेदकों से कहा कि दीवाली तक हर घर रोशन करने के लिए दो से तीन शिफ्टों में काम होना चाहिए. इसके लिए संवेदकों को पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी. समय से पहले काम पूरा करनेवाले संवेदकों को 15 नवंबर स्थापना दिवस के दौरान सम्मानित किया जायेगा.
श्री दास ने कहा कि दुर्भाग्य से 70 साल से राज्य के आधे गांवों में बिजली नहीं पहुंची है. गरीब बिजली की बाट जोह रहे हैं. गांव तक बिजली पहुंचते ही अर्थव्यवस्था बदल जायेगी. गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए संवेदनशील होकर काम करें. परेशानी होने पर संवेदक स्थानीय लोगों, ब्लॉक को-अॉर्डिनेटर आदि की मदद लें. जिलों के एसपी को तुरंत मदद करेंगे.
सिमडेगा, दुमका व चाईबासा के संवेदकों के लिए बनायें सुरक्षा योजना
मुख्यमंत्री ने सिमडेगा, दुमका और चाईबासा जिले में काम कर रहे संवेदकों को सुरक्षा के लिए आवश्यकता की योजना बना कर देने को कहा. उन्होंने कहा कि रांची समेत शहरी क्षेत्रों में देर रात तक काम होना चाहिए. आने वाली गर्मी को देखते हुए ज्यादा शट डाउन न लें. परीक्षा का समय है. बिजली कटने से बच्चों को पढ़ने में दिक्कत आती है. संवेदक आज से ही ज्यादा लोगों को काम में लगायें. अंडरग्राउंड केबलिंग का काम हर हाल में अप्रैल तक पूरा होना चाहिए. बैठक के दौरान ऊर्जा विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को कार्य प्रगति की जानकारी भी दी.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निरंजन कुमार समेत अन्य संवेदक उपस्थित थे.
सीएम का निर्देश
दिवाली तक राज्य के हर घर को रोशन करने के लिए दो से तीन शिफ्टों में करायें काम
स्थापना दिवस पर सम्मानित किये जायेंगे समय से पहले काम पूरा करनेवाले संवेदक
गर्मी को देखते हुए ज्यादा शट डाउन न लें, बिजली कटने से बच्चों को पढ़ने में दिक्कत होती है
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दी जानकारी
24 लाख घरों में अब तक बिजली नहीं पहुंची है पूरे राज्य में
11 लाख घरों में जून तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य, शेष घरों में दिवाली तक पहुंच जायेगी बिजली
362 नये पावर सब स्टेशन बनने हैं पूरे राज्य में, जिनमें 116 तैयार, तेजी से चल रहा शेष 246 का निर्माण
373 अलग फीडर भी तैयार हो जायेंगे कृषि के लिए साल के अंत तक