झारखंड : सरयू राय ने किया ट्विट, लगातार गलतियां करना माफिया संस्कृति का लक्षण

रांची : संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने रविवार को एक ट्विट किया है. यह सत्ता के गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपनी ट्विट में कहा है…गलत करना और एक गलत को छुपाने के लिए कई गलतियां करना और करते जाना माफिया कार्यसंस्कृति का लक्षण है. यदि गलती हो गयी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2018 7:12 AM
रांची : संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने रविवार को एक ट्विट किया है. यह सत्ता के गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने अपनी ट्विट में कहा है…गलत करना और एक गलत को छुपाने के लिए कई गलतियां करना और करते जाना माफिया कार्यसंस्कृति का लक्षण है. यदि गलती हो गयी है, तो विनम्रतापूर्वक उसे मान लेना प्रायश्चित है, भूल सुधार है, सही कार्यसंस्कृति है. इसका ध्यान रखना सुशासन की ओर से कदम बढ़ाना होता है.
लगातार पत्र लिखते रहें सरयू राय : श्री राय विभिन्न विषयों को लेकर लगातार सरकार को पत्र लिखते रहे हैं. उन्होंने मुख्य सचिव राजबाला वर्मा के कैबिनेट की बैठक में आने पर सवाल उठाये थे. इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास काे पत्र भी लिखा था.इसके अलावा बैंक अधिकारी अद्वैत हेबर की ओर से किये ट्विट पर भी सरकार को पत्र लिख कर कार्रवाई करने की बात कही थी.