डीआरटी ने 14.75 करोड़ रुपये मूल्य के वाहन किये अटैच

रांची : भानु कंस्ट्रक्शन के बैंक खाते में 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाने के मामले में भानु कंस्ट्रक्शन, संजय तिवारी व सुरेश कुमार काे बड़ा झटका लगा है. डीआरटी ने तीनों पार्टी को बैंक गारंटी जमा करने का आदेश दिया था. लेकिन समय बीतने के बाद भी इन लोगों ने बैंक गारंटी जमा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 4:00 AM

रांची : भानु कंस्ट्रक्शन के बैंक खाते में 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाने के मामले में भानु कंस्ट्रक्शन, संजय तिवारी व सुरेश कुमार काे बड़ा झटका लगा है. डीआरटी ने तीनों पार्टी को बैंक गारंटी जमा करने का आदेश दिया था. लेकिन समय बीतने के बाद भी इन लोगों ने बैंक गारंटी जमा नहीं किया. इस पर कार्रवाई करते हुए डीआरटी ने कुल 14.75 करोड़ रुपये मूल्य के वाहन अटैच कर लिये हैं. साथ ही इन संपत्तियों को किसी को ट्रांसफर करने पर भी रोक लगा दी है. इन सारी संपत्ति में टीपर, हाइवा, अर्थमूवर, ट्रैक्टर, कॉम्पैक्टर आदि गाड़ियां शामिल हैं. यही नहीं, इन तीनों से संपत्ति की व्यक्तिगत जानकारी भी मांगी गयी थी. लेकिन अब तक इसकी जानकारी नहीं दी गयी है.

अब तक 76.29 करोड़ रुपये रिकवर : जानकारी के अनुसार अब तक 76.29 करोड़ रुपये की रिकवरी हो चुकी है. जबकि केनरा बैंक ने 7.19 करोड़ रुपये का डीडी डीआरटी के पास जमा कर दिया है. एचडीएफसी बैंक के खाते में पड़े दो करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन पर सीबीआइ ने रोक लगा दी है.
भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में 100 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का मामला