Ranchi News : रिम्स के सेंट्रल लैब में 18 माह में 11 लाख से ज्यादा जांच
पैथोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और लैब मेडिसिन विभाग में सेंट्रल लैब की तुलना में कम जांच
रांची. रिम्स के सेंट्रल लैब में 18 महीने में 11,33,438 मरीजों के सैंपल की जांच हुई है. यह आंकड़ा अक्तूबर 2023 से अप्रैल 2025 के बीच हुई जांच का है. हालांकि जब कुछ दिनों के लिए लैब बंद रहा था, उस दौरान भी करीब पांच लाख मरीजों की जांच हुई थी. यानी लैब में अभी तक 16 लाख मरीजाें की जांच सेंट्रल लैब में की गयी है. वहीं, जांच के बाद रिपोर्ट भी मरीजों को चार घंटे में ही उपलब्ध करा दिया जा रहा है. इससे मरीजों को काफी सहूलियत हो रही है. आंकड़ों के अनुसार हर महीना औसतन 65 से 70 हजार जांच हुई है. सबसे ज्यादा जांच जुलाई 2024 में 1,08,955 मरीजों की गयी थी. इधर, अन्य विभाग जैसे पैथोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और लैब मेडिसिन विभाग के लैब में जांच की स्थिति ठीक नहीं है. यहां सेंट्रल लैब की अपेक्षा कम जांच हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
