झारखंड लिटररी मीट : जयराम रमेश की किताब ‘अनोखी इंदिरा, एक विरासत’ पर परिचर्चा

झारखंड लिटरिरी मीट में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी पर लिखी किताब‘अनोखी इंदिरा, एक विरासत’ पर परिचर्चा के आयोजन में हिस्सा लिया . आप पूरी परिचर्चा क्लिक कर देख सकते हैं. बता दें, टाटा स्टील और प्रभात खबर के संयुक्त तत्वाधान में लिटरेरी मीट का आयोजन किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 6:25 PM

झारखंड लिटरिरी मीट में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जयराम रमेश ने इंदिरा गांधी पर लिखी किताब‘अनोखी इंदिरा, एक विरासत’ पर परिचर्चा के आयोजन में हिस्सा लिया . आप पूरी परिचर्चा क्लिक कर देख सकते हैं. बता दें, टाटा स्टील और प्रभात खबर के संयुक्त तत्वाधान में लिटरेरी मीट का आयोजन किया जा रहा है. इस लिटररी मीट में अशोक वाजपेयी, मार्क टुली, राजदीप सरदेसाई , जयराम रमेश समेत कई दिग्गजों ने परिचर्चा में हिस्सा लिया.