कुरमी जाति को धोखा दे रही है सरकार : ओहदार

रांची: कुरमी-कुड़मी विकास मोर्चा की केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को कचहरी स्थित होटल गंगा आश्रम में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 जनवरी 2018 को मोरहाबादी मैदान में विशाल महारैली का आयोजन किया जायेगा. मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार कुरमी जाति को धोखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2017 8:25 AM
रांची: कुरमी-कुड़मी विकास मोर्चा की केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को कचहरी स्थित होटल गंगा आश्रम में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 जनवरी 2018 को मोरहाबादी मैदान में विशाल महारैली का आयोजन किया जायेगा. मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार कुरमी जाति को धोखा दे रही है. 2014 के चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि अगर केंद्र व राज्य में सरकार बनती है, तो कुरमी को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध किया जायेगा, लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई पहल नहीं की. उल्टे कुरमियों के विरोध में कानून बनाया जा रहा है.

श्री ओहदार ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में महारैली में लाखों की संख्या में कुरमी समाज के लोग जुटेंगे. कार्यकारी अध्यक्ष रचिया महतो ने कहा कि कुरमी को राज्य सरकार छलने का काम कर रही है.

इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. केंद्रीय सचिव रामपदो महतो ने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद एक साजिश के तहत कुर्मियों को उसके अधिकार से वंचित रखा जा रहा है. ओमप्रकाश महतो ने कहा कि राज्य सरकार कुरमी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. चाहे जेपीएससी का मामला हो, या दारोगा बहाली का. दीपक महतो ने कहा कि महारैली को सफल बनाने के लिए संताल से लेकर सभी जिलों में ग्राम कमेटी बनायी जा रही है. बैठक में राजकुमार महतो, संजय लाल महतो, मोहन महतो, नागेश्वर महतो, मुरलीधर महतो, सुनील महतो, महावीर महतो, बैजनाथ महतो, चंदन महतो, तीर्थनाथ महताे, गौरी महतो आदि उपस्थित थे.