14 नवंबर तक नगर निकायों को करें पॉलिथीन मुक्त : अरुण
रांची : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि 14 नवंबर तक सभी नगर निकायों को पॉलिथीन मुक्त करें. श्री सिंह बुधवार को पॉलिथीन पर प्रतिबंध को लेकर प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय में सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे. श्री सिंह ने […]
रांची : नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने निर्देश दिया है कि 14 नवंबर तक सभी नगर निकायों को पॉलिथीन मुक्त करें. श्री सिंह बुधवार को पॉलिथीन पर प्रतिबंध को लेकर प्रोजेक्ट भवन स्थित अपने कार्यालय में सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे.
श्री सिंह ने कहा कि पॉलिथीन का इस्तेमाल न हो, इसके लिए कागज के ठोंगा का निर्माण एसएचजी (स्वयं सहायता समूह) के माध्यम से कराया जाये, ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा मिल सके. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई करें और नियमानुसार पेनाल्टी लगायें. पॉलिथीन बेचनेवाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई करें. उन्होंने सभी नगर निकायों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पॉलिथीन मानव जीवन के लिए हानिकारक है. इसके इस्तेमाल पर राज्य सरकार ने पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है.
उसके कार्यान्वयन के लिए सभी प्रक्षेत्रवार कार्ययोजना एक नवंबर तक विभाग को भेजें, ताकि आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन किया जा सके. प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने के बाद उसके अन्य विकल्प जैसे जूट एवं कागज के थैलों के इस्तेमाल को लेकर सिनेमा हॉल, एलइडी वाहन तथा होर्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें.
प्लास्टिक उत्पादक कंपनियों के साथ बैठक करें
श्री सिंह ने कहा कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जो भी प्लास्टिक उत्पादक कंपनियां या इकाइयां हैं, उनके मालिकों एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां से निकलने वाले बेकार प्लास्टिक का डिस्पोजल किया जाये. साथ ही बाहर से जो भी सामान पॉलिथीन में पैक होकर आता है, उनके डिस्पोजल का भी इंतजाम करें. सब्जी मंडी एवं बाजार के दुकानदारों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि पॉलिथीन का इस्तेमाल न हो. उन्होंने सभी वार्ड में दो-दो सफाई मित्र बनाने का निर्देश दिया. ये लोग पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगायेंगे और इस्तेमाल करनेवालों पर जुर्माना लगायेंगे. बैठक में रांची नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि, पुलिस अधीक्षक सहित कई नगर निकायों के नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे.
