हर क्षेत्र में आगे बढ़ें युवा : कार्डिनल

रांची: आरसी चर्च हुलहुंडू में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ. इसमें असिस्टेंट कमांडेंट रजनीश कच्छप, इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप डुंगडुंग, डीएसपी रजतमणि बखला, सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी विजय लकड़ा ने नेतृत्व निर्माण, आत्मविश्वास, विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के लिए जरूरी बातों की जानकारी दी़. उत्सव का विषय ‘मैं कौन हूं’ रखा गया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 23, 2017 7:43 AM
रांची: आरसी चर्च हुलहुंडू में दो दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ. इसमें असिस्टेंट कमांडेंट रजनीश कच्छप, इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर प्रदीप डुंगडुंग, डीएसपी रजतमणि बखला, सेवानिवृत्त पुलिस पदाधिकारी विजय लकड़ा ने नेतृत्व निर्माण, आत्मविश्वास, विभिन्न परीक्षाओं में सफलता के लिए जरूरी बातों की जानकारी दी़.

उत्सव का विषय ‘मैं कौन हूं’ रखा गया था़ फादर विपिन ने कार्डिनल का संदेश सुनाया. कार्डिनल ने कहा कि युवा सिर्फ अाध्यात्मिकता में ही नहीं, हर क्षेत्र में आगे बढ़े़ं कार्यक्रम में फादर हुबर्तुस बेक, फादर युस्तास खलखो, फादर रोशन तिड़ू, फादर इरेंसियुस, फादर समीर, फादर विक्ट्रिन व 500 से अधिक युवा उपस्थित थे़ आयोजन में अर्पणा कच्छप, अरनेस्ट खोया, शिखा होरो, अभिजीत टोप्पो, जॉर्ज लिंडा, मनीष कुजूर, जिमी मार्शल, ब्रदर जुएल व अन्य शामिल थे़.

ये हुए पुरस्कृत
क्विज : प्रथम अमित तिड़ू, द्वितीय निशी होरो, तृतीय प्रियदर्शनी
नृत्य : प्रथम सतरंजी, द्वितीय टोनको व तृतीय जमगाईं युनिट
इसके अतिरिक्त ‘लव आॅर अरेंज्ड मैरिज’ विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता हुई, जिसके विजेता भी पुरस्कृत हुए़

Next Article

Exit mobile version