जापान व चेक रिपब्लिक दौरे से लौटे सीएम, पांच साल में 35 बिलियन डॉलर निवेश करेगा जापान
रांची: जापान पांच साल में 35 बिलियन डॉलर भारत में निवेश करेगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को चेक रिपब्लिक और जापान दौरे से रांची लौटने के बाद कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त निवेश इंडिया-जापान प्रोमोशन पार्टनरशिप के तहत जापान करेगा. इसकी घोषणा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने की है. उन्होंने […]
रांची: जापान पांच साल में 35 बिलियन डॉलर भारत में निवेश करेगा. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को चेक रिपब्लिक और जापान दौरे से रांची लौटने के बाद कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि उक्त निवेश इंडिया-जापान प्रोमोशन पार्टनरशिप के तहत जापान करेगा. इसकी घोषणा जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने की है. उन्होंने कहा कि जापान और भारत का संबंध पुराना है.
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों देशों के रिश्ते में और प्रगाढ़ता आयी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ग्लोबल पार्टनरशिप बनी है. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य है. यहां अपार संभावनाएं है. जापान और चेक रिपब्लिक में झारखंड सरकार का रोड शो काफी सफल रहा.
प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि आइएसइ कंपनी मुर्गी दाना से लेकर उत्पादन का काम करती है. इस कंपनी को झारखंड आने का न्योता दिया गया है. राज्य सरकार आइएसइ के साथ मिल कर काम करेगी.
एनइसी के साथ ज्वाइंट वेंचर बना कर करेंगे काम : मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास के क्षेत्र में जापान की तकनीक का प्रयोग कर यहां के युवाओं को दक्ष बनाया जायेगा. नर्सिंग के क्षेत्र में भी जापान सहयोग करेगा. जापान में मैन पावर की कमी है. 23 फीसदी आबादी 60 वर्ष से ऊपर की है. भारत जापान को मैन पावर देगा. एनइसी कंपनी के तहत ज्वाइंट वेंचर बना कर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काम करेंगे. चेक गणराज्य इंजीनियरिंग का हब है. एचइसी के आधुनिकीकरण के लिए चेक गणराज्य के साथ एमओयू किया गया है. मेट्रो, स्मार्ट सिटी, बस स्टैंड, पब्लिक प्राइवेट बस स्टैंड, सोशल वेलफेयर के क्षेत्र में जापान के साथ मिल कर सरकार काम करेगी. जिका कंपनी के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई है. जिका ने मेट्रो ट्रेन के लिए डीपीआर बनाने को कहा है. इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार के वित्त विभाग के साथ बात करेगी. इसके बाद जिका को डीपीआर बना कर भेजा जायेगा. आधारभूत संरचना के क्षेत्र में भी जिका सरकार को सहयोग करने के लिए राजी है.
दीपावली में मिट्टी के दीये जलायें
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों से कहा कि दीपावली में मिट्टी के दीये जलायें. दीया खुद जल कर उजाला करती है. यह खुशी की बात है कि भाजपा के सांसद, विधायक व कार्यकर्ता गरीबों के बीच दीये बांट रहे हैं. इससे कुम्हारों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी.
