दोबारा हो गया हर्निया, लेप्रोस्कोपिक विधि से किया गया मरीज का सफल ऑपरेशन

रांची : राज अस्पताल में 65 वर्षीय एस देवी के हर्निया का ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक विधि से किया गया. महिला को पांच साल बाद दोबारा हर्निया हो गया था. यह बातें शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए सर्जन डॉ आशीष कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 11:33 AM
रांची : राज अस्पताल में 65 वर्षीय एस देवी के हर्निया का ऑपरेशन लेप्रोस्कोपिक विधि से किया गया. महिला को पांच साल बाद दोबारा हर्निया हो गया था. यह बातें शुक्रवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए सर्जन डॉ आशीष कुमार ने कही.
उन्होंने कहा कि 10 साल पहले महिला की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था. बच्चेदानी को निकाला गया था, इसके बाद उसे इंसीजनल हार्निया हो गया. इससे महिला को हमेशा पेट फूलने की समस्या रहती थी.
इसके अलावा पेट में दर्द भी अक्सर रहता था. पटना में महिला के हर्निया का आॅपरेशन किया गया. पांच साल बाद पुन: समस्या होने लगी. परिजन महिला को राज अस्पताल ले आये. अस्पताल में आवश्यक जांच करने पर यह पाया गया कि पूर्व में किये गये हर्निया के ऑपरेशन में जाली नहीं डालने से महिला को दोबारा हर्निया हो गया है. इसके बाद दूरबीन से अस्पताल में ऑपरेशन किया गया.
डॉ आशीष ने बताया कि दूरबीन से ऑपरेशन आसान हो गया है, इससे मरीज को ज्यादा समय तक अस्पताल में नहीं रहना होता है. दवा का खर्च भी कम हो जाता है. मौके पर योगेश गंभीर, साहिल गंभीर व अन्य मौजूद थे.