एक घंटे में ही बना पासपोर्ट

रांची. पासपोर्ट कार्यालय की तत्परता से एक भाई अपने दूसरे भाई को देखने के लिए शुक्रवार को वियतनाम के लिए रवाना हुआ. जमशेदपुर के कदमा में रहने वाले ब्रह्मानंद कुमार को पासपोर्ट कार्यालय द्वारा महज एक घंटा में पासपोर्ट जारी कर दिया गया. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि यह झारखंड में सबसे कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 7:35 AM
रांची. पासपोर्ट कार्यालय की तत्परता से एक भाई अपने दूसरे भाई को देखने के लिए शुक्रवार को वियतनाम के लिए रवाना हुआ. जमशेदपुर के कदमा में रहने वाले ब्रह्मानंद कुमार को पासपोर्ट कार्यालय द्वारा महज एक घंटा में पासपोर्ट जारी कर दिया गया. क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन ने बताया कि यह झारखंड में सबसे कम समय में पासपोर्ट जारी करने का यह पहला मामला है.

पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि वियतनाम में भारतीय एंबेसी से उन्हें दोपहर 12.00 बजे जानकारी मिली कि जमशेदपुर के शांति नगर निवासी बंटी कुमार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. वह वियतनाम के हेनाई शहर में एक स्कूल में योगा टीचर हैं.

वह अचेता अवस्था में हैं और उनकी देखभाल करने के लिए यहां कोई नहीं है. इसलिए जमशेदपुर निवासी बंटी के भाई ब्रह्मानंद को तत्काल सूचना देकर उनका पासपोर्ट निर्गत किया जाये. इसके बाद पासपोर्ट ऑफिस, रांची से ब्रह्मानंद को दूरभाष पर सूचना दी गयी और उन्हें आधार कार्ड व अन्य प्रमाणपत्र के साथ रांची बुलाया गया. रांची में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में ब्रह्मानंद को तत्काल सुविधा प्रदान की गयी. उनके प्रमाणपत्र की जांच की गयी व अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एक घंटे में पासपोर्ट जारी कर दिया गया. ब्रह्मानंद रांची से वियतनाम के लिए रवाना हुए.