झारखंड ग्रामीण विकास विभाग को मनरेगा सहित तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार

नयी दिल्ली : ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह 2017 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2017 7:31 PM

नयी दिल्ली : ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह 2017 में झारखंड ग्रामीण विकास विभाग को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया. दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास समारोह में केद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र तोमर ने झारखंड के ग्रामीण विकास अधिकारियों को पुरस्कार से नवाजा.

महात्मा गांधी नरेगा के तहत राज्य जियोटैगिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ओरमांझी प्रखंड के टुण्डाहुली पंचायत को श्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया. टुण्डाहली पंचायत से सरस्वती बांदों को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं पृस्कृत टुंडाहुली पंचायत के आराकेरम गांव को मनरेगा के अंतर्गत मॉडल गांव की तरह विकसित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेसन ट्रेनिंग को अभिनव पहल के लिए ग्रामीण विकास के संयुक्त सचिव यतींद्र प्रसाद ने पुरस्कार प्राप्त किया.

2000 किमी ग्रामीण सड़क के निर्माण पर बनी सहमति

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गरीब आदिवासी परिवारों के आजिविका को सुदृढ़ करने एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता को लेकर किये गये प्रयासों के लिए झारखंडको राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. झारखंड में आदिवासी परिवार को आजीविका समेत समग्र विकास एवं बेहतरी के लिए सबसे अच्छा कार्य करने का पुरस्कार दिया गया. राज्य में आजीविका मिशन का क्रियान्वन ग्रामीण विकास विभाग के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा किया जा रहा है. जेएसपीएलएस के तरफ से एसपीएम प्रवीण सिंह ने पुरस्कार प्राप्त किये.
आजीविका मिशन राज्य में सखी मंडल गठित कर आजीविका के साधनों से जोड़ने का काम लगातार कर रही है.केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव राज्य में डोभा निर्माण योजना की जमकर तारीफ की.