शतचंडी यज्ञ को लेकर झंडे के साथ हुआ नगर भ्रमण

शतचंडी यज्ञ को लेकर झंडे के साथ हुआ नगर भ्रमण

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 10:09 PM

पतरातू. शतचंडी महायज्ञ को लेकर लोगों ने हेसला पंचायत के जनता नगर शीतला मंदिर से लेकर बजरंग बली मंदिर तक झंडे के साथ नगर भ्रमण किया. शीतला मंदिर में 31 मई से छह जून तक श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. नगर भ्रमण कर पूरे क्षेत्र को शनिवार से पूरे क्षेत्र में मांस-मदिरा की खरीद-बिक्री व सेवन बंद रखने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि जल यात्रा कार्यक्रम का आयोजन 31 मई को सुबह पांच बजे होगा. इसी दिन से यज्ञ की शुरुआत होगी. तैयारियां चल रही हैं. यज्ञ स्थल पर मीना बाजार भी लगेगा. प्रतिदिन भागवत कथा का भी आयोजन होगा. नगर भ्रमण में प्रदीप महतो, मुकेश उपाध्याय, वीरेंद्र झा, करण चतुर्वेदी, सिकंदर साव, बिहारी प्रसाद, अजय कुशवाहा, पंकज सिंह, बबलू पांडेय, नागेंद्र कुशवाहा, अर्जुन बैठा, संतोष कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, अभिषेक कुमार, पारस कुमार, सूरज प्रसाद, जयविंद कुमार, सूरज कुमार, प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, रवि कुमार, अभिषेक कुमार, पार्वती देवी, सावित्री देवी, सुनीता पांडेय, पिंकी देवी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, चिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, कंचन देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version