वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना कृष्ण विद्या मंदिर

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता बना कृष्ण विद्या मंदिर

By SAROJ TIWARY | December 6, 2025 9:59 PM

रामगढ़. श्रीकृष्ण विद्या मंदिर में शनिवार को अंतर विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में सात विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के संस्थापक सदस्य सह श्रीकृष्ण विकास संस्थान के पूर्व सचिव हनुमान प्रसाद गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, विद्यालय के वरिष्ठ सदस्य महावीर अग्रवाल, प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा, विद्यालय के प्रशासक एसपी सिन्हा मौजूद थे. मुख्य अतिथि हनुमान प्रसाद गुप्ता ने कहा कि शिक्षा का अलख जगाने की सोच से शुरू हुआ यह विद्यालय आज वटवृक्ष की तरह ज्ञान व संस्कार का विस्तार कर रहा है. विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने कहा कि खेल शारीरिक के साथ मानसिक दृढ़ता, निर्णय क्षमता व अनुशासन का संगम है. फाइनल मैच श्रीकृष्ण विद्या मंदिर बनाम ओंकार मिशन विद्यालय के बीच खेला गया. इस मैच को श्रीकृष्ण विद्या मंदिर की टीम ने जीता. श्री कृष्ण विद्या मंदिर के शिक्षक मनोरंजन चौधरी के मार्गदर्शन में टीम ने आत्मविश्वास व तकनीकी दक्षता का परिचय देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विमल किशोर जाजू ने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य एम कृष्णा चंद्रा ने कहा कि यह जीत शिक्षा के अलावा खेल में भी हमारी श्रेष्ठता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है