रेलवे इंप्लाइज यूनियन ने मनाया विजय दिवस

रेलवे इंप्लाइज यूनियन ने मनाया विजय दिवस

By SAROJ TIWARY | December 13, 2025 10:23 PM

बरकाकाना. रेलवे रिक्रिएशन क्लब, बरकाकाना में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज यूनियन के तत्वावधान में रेलवे मान्यता चुनाव में जीत के एक वर्ष पूरा होने पर कर्मचारी चेतना दिवस सह विजय दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि एडीएमओ वसीम खान ने कहा कि यूनियन कर्मचारियों के बीच एक पुल के रूप में कार्य करती है. इंप्लाइज यूनियन बेहतर सामंजस्य के साथ अच्छा काम कर रही है. शाखा अध्यक्ष रवि रंजन ने यूनियन की गतिविधियों व उपलब्धियों की जानकारी दी. सहायक महासचिव उदय महतो ने कहा कि एक वर्ष पिछली सत्ताधारी यूनियन के 15 वर्ष के कार्यकाल पर भारी है. धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव डालेश्वर महतो ने किया. मौके पर किशोर कुमार, मुकेश जायसवाल, अभय प्रकाश, सुनील कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार यादव, विवेक कुमार, रघुनंदन, आरके सिंह, एस प्रजापति, सूरज कुमार, सूरज गुप्ता, उमाशंकर महतो, उपेंद्र कुमार, अंकित कुमार, सौरव कुमार राकेश कुमार, मो इकबाल, आरिफ खान, निकेत कुमार, रविश रंजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है