UPSC Result: UPSC परीक्षा पास करने पर दिव्या पांडेय को रामगढ़ DC ने किया था सम्मानित, अब सच्चाई आई सामने

UPSC Result: यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में 323वीं रैंक लाने वाली अभ्यर्थी का नाम दिव्या पी लिखा गया है तथा कैटेगरी ओबीसी लिखा गया है. आपको बता दें कि रजरप्पा की दिव्या पांडेय जनरल कैटेगरी में हैं और यूपीएससी पास करने के लिए 953 मार्क्स कम से कम होना चाहिए, जबकि दिव्या को 753 अंक हासिल हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2022 7:58 PM

UPSC Result: यूपीएससी रिजल्ट में 323वीं रैंक लाने वाली रामगढ़ जिले की रजरप्पा निवासी दिव्या पांडेय के रिजल्ट को लेकर यह बात सामने आई है कि वह यूपीएससी पास नहीं की हैं. यूपीएससी द्वारा जारी किये गये रिजल्ट में 323वीं रैंक लाने वाली अभ्यर्थी का नाम दिव्या पी लिखा गया है तथा कैटेगरी ओबीसी लिखा गया है. आपको बता दें कि रजरप्पा की दिव्या पांडेय जनरल कैटेगरी में हैं और यूपीएससी पास करने के लिए 953 मार्क्स कम से कम होना चाहिए, जबकि दिव्या को 753 अंक हासिल हुआ है.

यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं की हैं दिव्या

झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा की दिव्या पांडेय ने यूपीएससी की परीक्षा पास नहीं की है. कंफ्यूजन के कारण ऐसी स्थिति बनी थी. परीक्षा पास होने की खुशी में कई लोगों ने दिव्या को सम्मानित किया था. आपको बता दें कि इस वर्ष जनरल का यूपीएससी में कट ऑफ मार्क्स 953 है, जबकि जिस दिव्या पी का नाम रिजल्ट में है, उसको 952 मार्क्स मिले हैं तथा वह सफल हुई है. इस वर्ष ओबीसी के लिए कट ऑफ मार्क्स 910 था. रजरप्पा की दिव्या पांडेय जनरल कैटेगरी में हैं तथा यूपीएससी पास करने के लिए 953 मार्क्स कम से कम होना चाहिए, जबकि दिव्या को 753 अंक हासिल हुआ है.

Also Read: JPSC Result 2022: सफलता पर बोले अंकित बड़ाईक, झारखंड की शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर होगा जोर

रामगढ़ डीसी ने किया था सम्मानित

यूपीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद रजरप्पा निवासी दिव्या पांडेय को रामगढ़ की डीसी, रजरप्पा के महाप्रबंधक व डीएवी स्कूल रजरप्पा के प्राचार्य ने सम्मानित किया था. सीसीएल के सीएमडी ने रजरप्पा पहुंच कर दिव्या पांडेय को सम्मानित किया था. इस संदर्भ में पूछे जाने पर दिव्या पांडेय के पिता ने स्वीकार किया है कि उनकी पुत्री दिव्या पांडेय यूपीएससी की परीक्षा में सफल नहीं हो पाई है. भ्रम की वजह से उसे लगा कि वह सफल हुई है. वैसे दिव्या पांडेय का रिजल्ट व उसका सम्मानित होना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Also Read: World Environment Day 2022: जलवायु परिवर्तन से झारखंड में खाद्य संकट ! पढ़िए क्या है एक्सपर्ट की राय

रिपोर्ट : नीरज अमिताभ

Next Article

Exit mobile version