रजरप्पा से चोरी गया ट्रैक्टर इचाक से बरामद, चार को जेल

रजरप्पा से चोरी गया ट्रैक्टर इचाक से बरामद, चार को जेल

By SAROJ TIWARY | December 18, 2025 11:09 PM

रजरप्पा. रजरप्पा थाना क्षेत्र के छोटकीपोना निवासी रोहित महतो ने 11 अक्तूबर को रजरप्पा थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर (जेएच 01डीएच-7233) की चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. जांच में पता चला कि घटना को चार अपराधियों ने अंजाम दिया था. आरोपियों की पहचान रामगढ़ कैंट बिजुलिया तालाब निवासी सौरभ सिंह, रांची के चिरौंदी निवासी विशाल राज, हजारीबाग निवासी शंकर कुमार एवं हजारीबाग इचाक निवासी दिगंबर कुमार के रूप में हुई. चारों आरोपियों को अनगड़ा थाना पुलिस ने एक अन्य ट्रैक्टर चोरी के आरोप में होटवार जेल भेज दिया. इसके बाद रजरप्पा पुलिस ने न्यायालय से 48 घंटे की रिमांड प्राप्त कर आरोपियों से पूछताछ की. इसमें आरोपियों ने स्वीकार किया कि चोरी का ट्रैक्टर इचाक थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में छुपा कर रखा गया था. 17 दिसंबर को इचाक थाना की मदद से पुलिस ने चोरी गये ट्रैक्टर (जेएच 01डीएच-7233) को बरामद कर लिया. इसके बाद चारों अपराधियों को पुनः न्यायालय में पेश कर होटवार जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है