स्कूली बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं : सुधीर मंगलेश
दुलमी बाजार टांड़ स्थित मैदान में सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ.
फोटो फाइल : 23 चितरपुर आई – विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते दुलमी. दुलमी बाजार टांड़ स्थित मैदान में सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश, बीडीओ अमित कुमार मिश्रा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिथलेश कुमार शामिल हुए. श्री मंगलेश ने कहा कि स्कूली बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. सिर्फ उन्हें सही मार्गदर्शन देने की आवश्यकता है. खेल भावना, अनुशासन, आपसी सामंजस्य बनाकर खेलना चाहिए. बीडीओ ने कहा कि युवा खिलाड़ियों का जोश और जज्बा देखकर बहुत खुशी हो रही है. इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देना है. मौके पर विनोद कुमार, मनोज कुमार, इंतखाब आलम, नरेश दिवान, बजरंग बली दुबे, ईश्वरी महतो, राजेंद्र महतो, सुनील तुरी, महेंद्र महतो, मनोज कुमार, पवन कुमार सहित कई मौजूद थे. खेल का परिणाम सब जूनियर (बालिका वर्ग) अंडर -12 में विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय चटाक, उपविजेता प्राथमिक विद्यालय जमुआबेड़ा, जूनियर (बालक वर्ग) अंडर-12 में विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय चटाक, उप विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय बयांग, सीनियर (बालक वर्ग) अंडर – 15 में विजेता उत्क्रमित उच्च विद्यालय बयांग, उप विजेता होन्हें की टीम बनी. विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
