शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन

मो साहिल अंसारी का शव सोमवार दोपहर तीन बजे सीसीएल कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

By VIKASH NATH | June 16, 2025 9:34 PM

फोटो फाइल 16आर-10: मो साहिल अंसारी के घर के बाहर जमा भीड़. प्रतिनिधि, बरकाकाना. मो साहिल अंसारी का शव सोमवार दोपहर तीन बजे सीसीएल कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. एकलौते पुत्र की मौत से माता-पिता व मृतक की बहनें बेसुध हो रहे थे. गमगीन माहौल में ही दर्गी स्थित क्रबिस्तान में सोमवार शाम शव को दफनाया गया. मालूम हो कि 22 वर्षीय साहिल अल कबीर पॉलिटेक्नीक में दूसरे सेमेस्टर का छात्र था. वर्तमान में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी. साहिल रविवार को दोस्ताें के साथ चांडिल डैम घूमने गया था. इसकी सूचना पिता मो आजाद अंसारी उर्फ मुस्लिम अंसारी को दोपहर लगभग तीन बजे दी. पिता ने कहा कि उसे तैरना नही आता है, इसलिए डैम में नहाने व पानी में जाने से मना किया था. शाम साढ़े चार बजे के बाद से साहिल का फोन बंद हो गया. काफी प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं होने पर मो आजाद ने उसके मित्र को फोन किया. साहिल के मित्र ने बताया कि वह लॉज में ही है व उसका फोन यहीं पर है. थोड़ी देर में बात कराते हैं. दोबारा रात आठ बजे उसी मित्र से संपर्क करने पर कोई भी सटिक बात नहीं बतायी गयी. लगभग नौ बजे उसी मित्र ने बताया गया कि साहिल चांडिल डैम में कहीं गायब हो गया है. आनन-फानन में साहिल के पिता मो आजाद अंसारी अपने मित्रों के साथ चांडिल के प्रस्थान किये. रात लगभग एक बजे लॉज पहुंचने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. इसके बाद व चांडिल थाना पहुंचे. यहां उन्हें पता चला कि साहिल के दोस्तों ने उसके डैम में डूबने की सूचना दी है. सोमवार सुबह पुलिस व गोताखोरों सरदीप नायक, ईश्वर गोप, कार्तिक महतो, भजन गोप व गोविंद सिंह सरदार के साथ मृतक के पिता चांडिल डैम पहुंचे. गोताखोरों ने डैम के किनारे से ही साहिल का शव बरामद किया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया. इधर, मृतक छात्र के परिजनों ने कहा कि शव जहां से बरामद किया गया है, वहां गहराई मात्र चार-पांच फीट है. उसके मित्रों ने भी पूछने पर तरह-तरह की बातें बतायीं. किसी ने भी सटिक जानकारी नहीं दी. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. दोस्तों ने रात 9:30 बजे चांडिल पुलिस को बताया साहिल के दोस्तों ने रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी. रात होने के कारण मो साहिल को डैम के अंदर से नहीं निकाला जा सका. इधर, मो साहिल के चाचा मो सद्दाम हुसैन ने बताया कि तीन माह पहले रमजान के समय गोलपुर (रामगढ़) निवासी तौफिक राजा व नवादा (बिहार) के रेहान उर्फ मोटू के साथ लॉज में झगड़ा हुआ था. इसके बाद मो साहिल रामगढ़ चला आया था. तीन दिन पूर्व मो साहिल अल कबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज लौटा था. साहिल के दोस्त तौफिक राजा ने बताया कि रमजान के समय लॉज में पानी भरने को लेकर मैं और रेहान उर्फ मोटू के साथ साहिल का झगड़ा हुआ था. बाद में हमलोग दोस्त बन गये थे. रविवार को अचानक हमलोगों का चांडिल डैम घूमने का प्लान बना. घटना के बाद हमलोग डर से भाग गये थे. इधर पुलिस तौफिक राजा, रेहान उर्फ मोटू समेत सभी दोस्तों से चांडिल थाना में पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है