वह तुम्हरा काम था, और यह हमारा काम है…
तुम मिटे, लेकिन तुम्हें मिटने न देगें या हुसैन, वह तुम्हरा काम था, और यह हमारा काम है.
फोटो 6 केदला 01 जुलूस में शामिल लोग केदला. तुम मिटे, लेकिन तुम्हें मिटने न देगें या हुसैन, वह तुम्हरा काम था, और यह हमारा काम है. इन नारों के साथ रविवार को कोयलांचल सहित इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में मुर्हरम मनाया गया. मौके पर पूरा कोयलांचल या हुसैन या या अली के नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर विभिन्न इमामबाड़ों पर फातिहा किया गया. लोगों ने ताजिया के पास मन्नतें मांगी. मुर्हरम की दसवी तारीख को केदला नगर सहित लईयो, परेज, भदवा बैंकर मीडिया कालोनी, झारखंड 15 नंबर, न्यू भेलगढ़ा, परसाबेड़ा आदि जगहों पर एक से बढ़कर एक ताजिया व निशान के साथ जुलूस निकाला गया. इस मौके पर गाजे-बाजे के साथ मुस्लिम समुदाय सहित अन्य समुदाय के लोग शामिल हुए. वहीं खिलाड़ियों ने अपने-अपने खेल का प्रदर्शन किया. इस दौरान या मौके पर लगभग एक घंटे तक खिलाड़ियों ने लाठी, तलवार सहित परंपरागत करतब दिखाया. इस अवसर पर वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस काफी मुस्तैद दिखी. परेज जुलूस में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता अशोक गंझू, जसीम अंसारी, मो. इस्लाम, मो. मिनहाज, मो. अजमत, मो. इम्तिज अंसारी, मो. मुस्लिम, समीम अंसारी, हसन अंसारी, मो. मुबारक, जाहिद अंसारी, कलीम अंसारी, योधेश्वर सिंह भोगता, पिंटू सिंह, सलेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
