.सुरक्षा नियमों के प्रति सजगता जरूरी है : संयोजक
.सुरक्षा नियमों के प्रति सजगता जरूरी है : संयोजक
सिरका में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन 20 सीसीएलकर्मी सम्मानित किये गये गिद्दी. सिरका परियोजना कार्यालय परिसर में शुक्रवार को 68वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम डीडीएमएस व संयोजक ने झंडोत्तोलन किया. इसके पश्चात अधिकारियों व मजदूरों ने सामूहिक रूप से सुरक्षा नियमों की शपथ ली. निरीक्षण दल के संयोजक कुमार राकेश सत्यार्थी ने कहा कि कोयला खदानों में सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने से ही दुर्घटना घटती है. कार्य के दौरान सुरक्षा के प्रति सजगता जरूरी है. डीडीएमएस महेश कुमार नागले व आइएसओ उमेश मेहरोत्रा ने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षा जरूरी है. समारोह में एरिया सेफ्टी ऑफिसर रमेश कुमार, सिरका पीओ दिलीप कुमार ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. समारोह में सुनील बैठा व उनकी टीम ने सुरक्षा आधारित गीत व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीसीएलकर्मी मो रफीक, इंद्रनाथ महतो, तपन सिंह, मनोज कुमार पाल, दीपक प्रजापति, छोटेलाल सुंडी, मुकेश कुमार, बुधन, मो मुख्तार, एतवा मांझी, अब्दुल रहमान, दिलीप कुमार, निशांत कुमार, महादेव राम, सत्तार, संधु, अनिल गंझू, भिखारी मुखिया, कमलेश बेदिया, राजकुमार को सम्मानित किया गया. इसका संचालन सुनील कुमार बैठा ने किया. इस मौके पर निरीक्षण दल के सदस्य पंकज कुमार सिंह, अभिनव आनंद, रमेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, नीलेश, मनोज राम, मैनेजर एसके सिन्हा, रजत जायसवाल, एसके दलबेहरा, रामजी सिंह, भास्कर यादव, विश्वनाथ सिंह, अरुण कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
