स्थापना दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं में उत्साह

स्थापना दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम, कार्यकर्ताओं में उत्साह

By SAROJ TIWARY | December 28, 2025 11:04 PM

गोला .कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया. विधायक कार्यालय मठवाटांड़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड प्रभारी राजेंद्र महतो राजू के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर गुलाम सरवर, संतोष सोनी, अमित महतो, मनोज पुजहर, गुलाम सरवर, मनोज कुमार कोटवार, कमलेश महतो, गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, कौशर रजा, अकबर अंसारी, बासुदेव प्रसाद, प्रदीप महतो, लखेश्वर कुमार मौजूद थे. पूरबडीह पंचायत में कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत अध्यक्ष विनोद करमाली ने किया. कार्यक्रम में सुरेश रविदास, हरिभजन करमाली, लुकमन अंसारी शामिल थे. कोरांबे में सागर गोस्वामी, संतोष करमाली, प्रेम सागर प्रसाद मौजूद थे. ऊपरबरगा, नावाडीह, बरलंगा, सरगडीह, हुप्पू, संग्रामपुर, कुम्हरदगा, रकुवा, सुतरी, बेटुलकला, मगनपुर, चोकाद, सोसोकला, गोला, बंदा, चाड़ी, बरियातू, साड़म में भी कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है