झंडोत्तोलन के साथ कांग्रेस ने याद की आजादी की विरासत
झंडोत्तोलन के साथ कांग्रेस ने याद की आजादी की विरासत
दुलमी. दुलमी प्रखंड के बुधबाजार सीरू में कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर रविवार को झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कांग्रेस पार्टी का झंडा फहराया. श्री मंगलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की रक्षा का दायित्व पूरी मजबूती के साथ निभाया है. कांग्रेस की विचारधारा हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं वंचित वर्गों के अधिकारों की आवाज बनकर सामने आयी है. वर्तमान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करते हुए आम जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना ही पार्टी की असली पहचान है. मौके पर लिलेश्वर महतो, राजशेखर महतो, सुनील करमाली, कजरू महतो, दिलचंद महतो, नटवर करमाली, बालकिशोर कुमार, कुंदन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
