राधा-कृष्ण और शनि मंदिर के निर्माण स्थल का चयन
राधा-कृष्ण और शनि मंदिर के निर्माण स्थल का चयन
मांडू. अति प्राचीन शिवमंदिर मनोकामना बाबा धाम के परिसर में रविवार को ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में मंदिर परिसर के समग्र विकास पर चर्चा की गयी. इस दौरान मंदिर परिसर में राधा-कृष्ण मंदिर एवं शनि मंदिर के नवनिर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठान के संचालन के लिए गांव के प्रत्येक घर से सहयोग राशि जमा की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार ने की. बैठक में मुखिया बैजनाथ राम ने मंदिर के विकास को गांव की एकता और आस्था से जोड़ते हुए सभी ग्रामीणों से सहयोग की अपील की. कोषाध्यक्ष संजय कुमार ने आय-व्यय का लेखा-जोखा रखने का आश्वासन दिया. संचालन सचिव संजय मंडल ने किया. बैठक में अशोक कुमार, प्रभुवन राम, ईश्वर दयाल साव, महेश मंडल, बंशी साव, अजय कुमार, नवरत्न मंडल, रणधीर कुमार, तालेश्वर प्रसाद, बैजनाथ करमाली, अमित, शिवन प्रसाद, खेमलाल साव, रामप्रीत प्रसाद, पन्नालाल साव, ज्वाला प्रसाद, बैजनाथ साव, रिंगन साव, अजीत प्रसाद, रोहित उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
