भारत के सीएजी संजय मूर्ति ने की मां छिन्नमस्तिके की पूजा, संगम स्थल का किया अवलोकन
भारत के सीएजी संजय मूर्ति ने की मां छिन्नमस्तिके की पूजा, संगम स्थल का किया अवलोकन
दामोदर-भैरवी के पावन संगम का किया निरीक्षण चितरपुर. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) संजय मूर्ति शुक्रवार को देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे. उनके साथ डिप्टी कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल रेबेका मथाई भी मौजूद थीं. दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना की. देश, समाज और जनकल्याण के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की. पूजा-अर्चना के बाद अधिकारियों ने मंदिर परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने दामोदर एवं भैरवी नदी के पावन संगम स्थल का अवलोकन किया. रजरप्पा की अनुपम प्राकृतिक छटा तथा मनोरम वादियों का आनंद लिया. संगम स्थल की धार्मिक मान्यता और आध्यात्मिक वातावरण ने अधिकारियों को विशेष रूप से आकर्षित किया. सीएजी संजय मूर्ति ने मंदिर के पुजारियों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से मां छिन्नमस्तिका मंदिर की धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मंदिर परिसर की स्वच्छता, व्यवस्थाओं और श्रद्धालुओं के लिए की गयी सुविधाओं की सराहना भी की. अतिथियों का किया पारंपरिक स्वागत : मंदिर पहुंचने पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया. उन्हें चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. अधिकारियों के आगमन को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. इस अवसर पर रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, चितरपुर अंचलाधिकारी दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
