शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ
शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ
पतरातू. बड़कागांव विधानसभा रोशनलाल चौधरी के पीटीपीएस स्थित आवासीय कार्यालय परिसर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ रविवार से शुरू हुआ. इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी व उनकी पत्नी डॉ रेखा चौधरी के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा कटिया पंच मंदिर प्रांगण से शुरू होकर हनुमानगढ़ी पंचायत होते हुए वापस कथास्थल पहुंची. यज्ञ स्थल पर पहुंचने के बाद कलाकारों ने राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की. विधायक श्री चौधरी, उनकी पत्नी डॉ रेखा चौधरी व पुत्र ऋतिक चौधरी ने देवी-देवताओं का आह्वान कर कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया. कथावाचन पंडित आचार्य सत्येंद्र दुबे कर रहे हैं. बताया गया कि प्रतिदिन दोपहर तीन से शाम छह बजे तक कथा का आयोजन होगा. शोभा यात्रा में सुधा चौधरी, मनोज राम, राजाराम प्रजापति, राकेश सिन्हा, धर्मेंद्र सिंह, किशोर कुमार महतो, हरिरत्नम साहू, राजेश पटेल, मुन्ना सिंह, योगेश दांगी, चंदन कुमार, राहुल रंजन, नूतन महतो, अरविंद कुमार, अनूप कुमार सिंह, अशोक पाठक, अजय कुमार रवि, व्यास पांडे, जुगल नायक, देवेंद्र सिंह, आशीष शर्मा, त्रिलोकी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
