दहकते अंगारों पर नंगे पांव चले शिव भक्त
टोंगी गांव में सोमवार को मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. लोटन सेवा के बाद पुजारी ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा करायी.
By VIKASH NATH |
June 16, 2025 9:43 PM
फोटो 16गिद्दी3-बनस झूला झूलते श्रद्धालु
...
गिद्दी. टोंगी गांव में सोमवार को मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. लोटन सेवा के बाद पुजारी ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा करायी. मुख्य अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो, प्रमुख दीपा देवी, मुखिया रिंकी कुमारी ने कहा कि मंडा पर्व झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ है. यह आस्था का पर्व है. यहां पर वर्षों से मंडा पूजा हो रही है. इसके पश्चात छऊ कलाकारों ने घंटों मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. अहले सुबह स्थानीय जलस्रोत में स्नान कर 160 महिला व पुरुष श्रद्धालु कलश में जल भर कर मंदिर पहुंचे. पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों में नंगे पांव चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. इसमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल थे. पूजा के अंत में बनस झूला हुआ. इस अवसर पर सरस्वती देवी, वंशी बेदिया, प्यारेलाल बेदिया, जगनारायण मुंडा, बजिया बेदिया, मणिनाथ सिंह, संध्या देवी, राजेश बेदिया, दुखन बेदिया, रतिया, उमेश बेदिया, महेश मुंडा, रविंद्र बेदिया, गजेंद्र बेदिया, रघु, जगेश्वर, बिरजू, विजय, युगल बेदिया, लखन, छेदी, राजकुमार बेदिया, विजय बेदिया, संजय बेदिया, बुलका, बालदेव, बढ़न, अरूण, तुलसी, हरिलाल, सिकंदर मुंडा, कुलदीप बेदिया, शनिनाथ सिंह, मदन, रामकुमार, अबोध, रवि, प्रकाश, आशिक, दिलीप, सूरज, मुकेश, विक्रम, अजय, अरविंद, जेठु, जयलाल, महेश, जयपाल, सुनील, राजू, अंकित, पप्पू, नंदलाल, सुमित, कुलेश्वर, अनोद सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है