रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 55 लोगों ने किया रक्तदान

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 55 लोगों ने किया रक्तदान

By SAROJ TIWARY | December 11, 2025 11:42 PM

चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को मुस्कुराहटें संस्था ने कॉलेज के एनएसएस यूनिट एवं आइआइसी के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र की सीएसआर योजना के अंतर्गत रिम्स के ब्लड बैंक के लिए आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉ शरवानी रॉय तथा विशिष्ट अतिथि अर्पिता महिला मंडल की अध्यक्ष गीतांजलि सिंह, उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम, प्रदीप कुमार रामदास, रामानुज प्रसाद, डॉ निशिकांत होरो और डॉ विवेक रंजन ने किया. शिविर में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. 55 प्रतिभागियों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज के प्रति मानवता का संदेश दिया. प्राचार्या ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कर्तव्य है और युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. विशिष्ट अतिथियों ने भी नियमित रक्तदान के लाभ बताते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानंद वर्मा एवं संचालन एनएसएस यूनिट के समन्वयक रूपम पॉल ने किया. रक्त संग्रहण का कार्य रिम्स ब्लड बैंक की टीम डॉ कविता देवगढ़िया और डॉ उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. इन लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान : शिविर में उत्सव कुमार, मोहित कुमार, सचिन साहू, सचिन विश्वकर्मा, मो अतीक अहमद, दिशांत कुमार, सागर कुमार, विक्की कुमार, आर्यन कुमार, रितेश कुमार, मनीष कुमार मांझी, अनुराग भारद्वाज, प्रियांशु मंडल, प्रशांत कुमार मंडल, कुमार पुरुषोत्तम, उन्नति साव, पिनाकी रंजन दास, श्रवण कुमार, चंद्रा निकिता, संदीप महतो, धीरज यादव, अबू फरहान, शुभम कुमार, आयुष गुप्ता, गोविंद महतो, अभिषेक मंडल, पंकज कुमार, हबीबुल्लाह अंसारी, श्वेत कुमार सिंह, आयुष कुमार, प्रियरंजन सिंह, प्रियांशु कुमार, आदित्य शर्मा, अंकेश वर्मा, शिवानी कुमारी, शिवम साहू, अलीशा उरांव, संजीव साव, राजा गुप्ता, राज कुमार साव, कुंदन बौरी, प्रिय चक्रवर्ती, अमन कुमार, राशि कुमारी, युवराज कुमार, सुजीत महतो, अमित सिंह, शिव कुमार दुबे, रितेश कुमार, शुभम कुमार, अक्षत राय, ऋषि विश्वकर्मा ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है