मुआवजा को लेकर सारूबेड़ा पीओ ऑफिस के पास शव के साथ किया प्रदर्शन

मुआवजा को लेकर सारूबेड़ा पीओ ऑफिस के पास शव के साथ किया प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | December 18, 2025 11:04 PM

हाथी के हमले में मारा गया था अमूल, कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में था पॉकलेन चालक. कुजू/चैनपुर. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के आरा चार नंबर फीडर ब्रेकर के पास हाथी के हमले में मारे गये कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में पॉकलेन मशीन चालक अमूल कुमार महतो के परिजनों ने कंपनी से मुआवजा की मांग को लेकर सारूबेड़ा पीओ ऑफिस के पास शव रख कर प्रदर्शन किया. परिजन बुधवार की शाम से ही मुआवजा की मांग को लेकर बैठे हैं. अमूल की पत्नी नीलम कुमारी ने कंपनी से 25 लाख मुआवजे, नौकरी के अलावा परिवार के जीविकोपार्जन के लिए 18 हजार मासिक आजीवन पेंशन और उनके बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाने की मांग की है. बुधवार देर शाम सीसीएल प्रबंधन और परिजनों के बीच वार्ता हुई, लेकिन सकारात्मक पहल नहीं हो पायी. इसके कारण परियोजना का संपूर्ण कार्य ठप है. कोयला उत्पादन पिछले दो दिन से बंद है. इससे कंपनी को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है. घटना कंपनी के कार्य क्षेत्र से बाहर हुई है : कंपनी प्रोजेक्ट के इंचार्ज निकेतन सिन्हा ने बताया कि परिजनों द्वारा जायज मांग की जाती, तो शायद प्रबंधन इस पर विचार करता. घटना कंपनी के कार्य क्षेत्र से बाहर हुई है. इस मामले में प्रोजेक्ट और कंपनी की कोई जिम्मेवारी नहीं है. इधर, परिजनों ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा. समाचार लिखे जाने तक परिजन व ग्रामीण परियोजना गेट के पास शव रखे हुए थे. मौके पर होन्हेमोढ़ा पंसस रीमा कुमारी, सतीश महतो, युगेश महतो, उपेंद्र महतो, रामफल महतो, सुरेश महतो, वरुण महतो, अर्जुन महतो, सैंकी महतो, राजू महतो, महेंद्र महतो, विक्की महतो मौजूद थे. हाथियों के भय से रात भर टोला में पहरेदारी करते रहे : आरा चार नंबर सिरमनाला टोला के ग्रामीण हाथियों के भय से रात भर टोला में पहरेदारी करते रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने अलाव जला कर रात भर बैठे रहे. कुछ ग्रामीण हाथियों को भगाने के लिए पटाखा भी मंगा रखे थे. हाथियों द्वारा तोड़े गये मकान की मरम्मत भी की गयी. भुक्तभोगियों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है