डाड़ी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वरिष्ठ नागरिकों का सर्वे

डाड़ी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वरिष्ठ नागरिकों का सर्वे

By SAROJ TIWARY | December 20, 2025 11:30 PM

गिद्दी. डाड़ी प्रखंड के रबोध, बलसगरा, हुआग व हेसालौंग पंचायत भवन में शनिवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) ने वरिष्ठ नागरिकों का सर्वे किया. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के समन्वयक भजनलाल महतो ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री दिव्यांश केंद्र रांची के चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार और डॉ प्रीतम त्रिवेदी ने वरिष्ठ लोगों की जांच की है. जिन लोगों को लाभ दिया जायेगा, उनका सत्यापन कई तरीके से किया गया है. सत्यापित लोगों को 20 दिनों के अंदर निःशुल्क छड़ी, वॉकर, व्हीलचेयर, कान की मशीन, चश्मा एवं व्हीलचेयर कमोड जैसी सहायक सामग्री दी जायेगी. शिविर में रबोध पंचायत से 110, बलसगरा से 105, हुआग से 55 व हेसालौंग पंचायत से 35 वरिष्ठ नागरिकों की जांच की गयी. इस अवसर पर मुखिया उमेश करमाली, सुदर्शन भुइयां, अरशी अनवर, सीमा देवी, गुलचंद महतो, मनीष यादव, किरण देवी, बसंती देवी, गुंजन सिंह, सर्वेश सिंह, संदीप कुमार, राजदीप प्रसाद, दिनेश प्रसाद, निसार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है